डीएनए हिंदी: यूपी के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Uttar Pradesh) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर हमला बोला और कहा कि बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों करते थे, यह अब पता चला. गरीबों से लूटा गया करोड़ों रुपये जो दीवारों में छुपा लिए गए थे. 

मुख्यमंत्री योगी (Yogi Adityanath) सोमवार को प्रतापगढ़ में जनविश्वास यात्रा को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने यहां 554 करोड़ रुपये की 378 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा की सरकारों ने देश-प्रदेश में पांच दशक तक शासन किया लेकिन प्रतापगढ़ में मेडिकल कालेज क्यों नहीं बनाया?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से सीधा संवाद बनाते हुए कहा कि एक पार्टी है भाई-बहन की, एक चाचा-भतीजे की और एक है बुआ-भतीजे की. यानी यह लोग वंशवाद-परिवारवाद को राजनीति से अलग नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर आगे सत्ता के लिए चाचा-भतीजे में मारपीट होती है तो प्रदेश का हाल क्या होगा? कोरोना के दौरान सपा के नेता कहीं दिखाई दिए वह तो गरीबों के राशन को हड़प कर ले जाते थे. सपा, बसपा और कांग्रेस यह सब आपके संकट के समय नहीं थे.

उन्होंने कहा कि नोटबंदी का बबुआ विरोध कर रहे थे. इस अवैध कमाई का पैसा कभी न कभी तो निकलता ही निकलता लेकिन गरीबों की हाय बहुत तेजी से लगती है तभी तो यह पैसा बाहर आ पाया. हमारी सरकार प्रतापगढ़ के 120 गांवों में पेयजल स्कीम लागू कर रही है. अब इन गांवों की बहन-बेटियों और बहुओं को पानी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. हमारी सरकार यही योजना प्रदेश के 50 हजार गांवों में लागू करने जा रही है. कोरोना (Coronavirus) काल के 22 महीने होने जा रहे हैं, इनमें से यह सब 20 महीने से गायब थे. विपत्ति के समय यह सब होम क्वारंटीन थे. अब इन्हें राजनीति से क्वारंटीन करने का समय आ गया है. वहीं हमारी सरकार आपके साथ खड़ी रही. ऐसे में जो विपत्ति के समय साथ दे तो सुख के समय में आपको उसके साथ रहना चाहिए.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की बनाई वैक्सीन जरूर लगवाएं क्योंकि जैसे हमारी सरकार दंगाइयों को पास नहीं भटकने दे रही है, उसी तरह यह वैक्सीन भी कोरोना को पास नहीं भटकने देगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सोच ईमानदार होती है तो काम दमदार दिखाई देता है. हमारी सरकार के सभी लोग जनविश्वास यात्रा को लेकर आपके पास आए हैं. आपका साथ रहेगा तो कमल ही खिलेगा, क्योंकि कमल ही कल्याण का कारक बनेगा. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों के मन में गरीबों, विधवा महिलाओं, बेटियों के लिए कोई जगह नहीं थी, केवल वोटबैंक की राजनीति करते थे.

(इनपुट- आईएएनएस)

Url Title
Now it is known why Babua was opposing demonetisation said CM Yogi
Short Title
अब पता चला कि 'बबुआ' नोटबंदी का विरोध क्यों कर रहे थे: CM Yogi
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अब पता चला कि 'बबुआ' नोटबंदी का विरोध क्यों कर रहे थे: CM Yogi
Date updated
Date published