डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक सब्जीवाले की कुछ बदमाशों ने सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि वह 3,100 रुपये का कर्ज नहीं चुका पाया था. उसने कुल 5,600 रुपये का कर्ज लिया था, जिसमें उसने कुछ किश्तों का भुगतान किया था. कर्ज की रकम न दे पाने के चलते आढ़ती और उसके गुर्गों ने 35 वर्षीय लहसुन विक्रेता को निर्वस्त्र कर उसके साथ मारपीट की. पुलिस के मुताबिक यह घटना मंगलवार की है.

एडिशनल डीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि आढ़ती सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. करीब एक महीने पहले ऋण लेने वाले लहसुन विक्रेता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह लहसुन का ठेला लगाने के अलावा सेक्टर 88 के फल-सब्जी बाजार में काम करता है. विक्रेता ने अपनी शिकायत में कहा है कि सोमवार को वह 5,600 रुपये के ऋण में से 2,500 रुपये चुकाने गया और अनुरोध किया कि वह अंततः बाकी का कर्ज भी चुका देगा. 

इसे भी पढ़ें- भारत को नहीं बदनाम कर पाया कनाडा, अमेरिका-ब्रिटेन ने खींचे हाथ, जानिए कैसे

आढ़ती ने ही कराई है पिटाई
उत्तर प्रदेश के मैनपुर के रहने वाले विक्रेता ने बताया, 'आढ़ती ने अपने अकाउंटेंट और दो मजदूरों को दुकान पर बुलाया. उन्होंने मुझे दुकान के अंदर पकड़ लिया, मुझे नंगा किया और मुझे लाठी-डंडों से पीटा और गालियां दीं.'

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें कथित तौर पर विक्रेता को कपड़े उतारने के लिए मजबूर करने और उसे गालियां देते हुए दिखाया गया है. बाद में उस निर्वस्त्र व्यक्ति को बिना कपड़े के दुकान से बाहर खुले में भेज दिया जाता है. 

इसे भी पढ़ें- कनाडा की भारत को बंदर घुड़की, क्या घरेलू सियासत और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में फर्क नहीं कर पा रहे जस्टिन ट्रूडो

ये हैं आरोपियों के नाम
अतिरिक्त डीसीपी दीक्षित ने कहा कि मामले में सोमवार को ही कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस अधिकारी ने कहा, 'मुख्य आरोपी सुंदर सिंह और उसके सहयोगी भगनदास सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. जो लोग फरार हैं उन्हें भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी.' (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Noida vegetable vendor thrashed paraded naked over loan accused arrested
Short Title
कर्ज नहीं चुकाया तो भड़के बदमाश, सब्जीवाले से कराई न्यूड परेड, अब हुआ एक्शन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पुलिस की गिरफ्त में खड़े आरोपी.
Caption

पुलिस की गिरफ्त में खड़े आरोपी.

Date updated
Date published
Home Title

कर्ज नहीं चुकाया तो भड़के बदमाश, सब्जीवाले से कराई न्यूड परेड, अब हुआ एक्शन
 

Word Count
400