डीएनए हिंदी: नोएडा के सुपरटेक दो ट्विन टावर्स को आज जमींदोज कर दिया जाएगा. सेक्टर 93ए स्थित बने 32 मंजिला इमारत और 103 मीटर की ऊंचाई वाले ट्विन टावर को दोपहर 2.30 बजे ढहा दिया जाएगा. इससे पहले प्रशासन ने 500 मीटर के पूरे इलाके को खाली करवा लिया है. ट्विन टावर्स के ध्वस्तीकरण के दौरान सिर्फ वहां 6 लोग ही मौजूद रहेंग. ये वो लोग होंगे जो इमारत में रखे 3,700 किलोग्राम बारूद ब्लास्ट करेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार, ट्विन टावर में विस्फोट के वक्त 100 मीटर के दायरे में सिर्फ 6 लोग मौजूद रहेंगे. इनमें साउथ अफ्रीका के माइंनिंग इंजीनियर जो ब्रिंकमैन, केविन स्मिथ, मार्टिंस और साइट इंचार्ज मयूर मेहता, भारतीय ब्लास्टर चेतन दत्ता और पुलिस का अधिकारी मौजूद रहेगा.
ये भी पढ़ें- Noida Twin Tower Blast: आंख-कान से लेकर फेफड़ों तक पर होगा असर, जानिए बढ़ा पॉल्यूशन तो क्या होगा खतरा
इमारत को गिराते समय काफी सावधानी बरती जा रही है. 32 और 29 मंजिला टिन टावर्स के दौरान सावधानी बरतने के लिए समय 560 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा रिजर्व फोर्स के 100 जवान, 4 टीमें NDRF की मौजूद रहेंगी. सेक्टर 92A में एमराल्ड कोर्ट और आसपास के एटीएस विलेज सोसाइटी के लगभग 5,000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. साथ ही करीब 3,000 वाहनों को हटाया गया है. इसके अलावा 150-200 फ्लैट्स को खाली करा लिया गया है.
UP | NDRF team arrives for deployment in the area of demolition of #SupertechTwinTowers in Sector 93A
— ANI (@ANI) August 28, 2022
560 police personnel, 100 people from reserve forces, 4 Quick Response Teams are also deployed here pic.twitter.com/Zrjct7VByi
इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी
नोएडा अथॉरिटी ने लोगों की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 0120-2425301, 0120-2425302, 0120-2425025 जारी किए हैं. डेमोलिशन से कुछ भी परेशानी होने पर इन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं. डेमोलिशन के देखते हुए ट्विन टॉवरों के आसपास 1 नॉटिकल मील यानी करीब 1,850 मीटर तक विमानों की उडान को रोक दिया गया है. आसपास की सोसायटी के करीब 15 जगह पर एंटी स्मॉग गन लगाए गए हैं. जरूरत पड़ने पर और जगह पर भी एंटी स्मॉग गन लगाए जाएंगे. डेमोलिशन के बाद करीब 28,000 टन मलबा सेक्टर-80C और D वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट में निस्तारण के लिए ले जाया जाएगा. नोएडा अथॉरिटी की ओर से प्रभावित क्षेत्र में 4 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों और 100 सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
यह भी पढ़ें: Twin Towers demolition Live Updates: ब्लास्ट का काउंटडाउन शुरू, लगाई गई प्रदूषण रोकने की मशीन
3,700 किलोग्राम लगाया बारूद
बता दें कि ट्विन टावर्स (Twin Towers) को गिराने के लिए 3,700 किलोग्राम बारूद लगाई गई है. इसके इमारतों में 9,640 छेद कर ये बारूद भरा गया है. ट्विन टावर का ध्वस्तीकरण सही तरीके से किए जाए, इसके लिए नोएडा प्रशासन ने एक कंट्रोल रूम भी बनाया है. ध्वस्तीकरण के दौरान कंट्रोल रूम में प्रशासन के साथ-साथ आपदा प्रबंधन की टीम मौजूद रहेगी. ध्वस्तीकरण के दौरान कुछ रास्तों को बंद किया गया है. वहीं, कुछ रूट को डायवर्ट किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Noida: डिमोलिशन के समय Twin Towers से 100 मीटर की दूरी पर रहेंगे सिर्फ ये 6 लोग