डीएनए हिंदी: नोएडा में प्रॉपर्टी खरीदना दिन ब दिन काफी महंगा होता जा रहा है. यहां प्रॉपर्टी के रेट्स आसमान छू रहे हैं लेकिन अहम बात यह है कि लोगों को उनके फ्लैट्स सही समय पर मिल जाएंगे, इस बात की कोई गारंट नहीं है. रियल स्टेट कंपनियों के चक्कर में आम आदमी अपने सपनों के आशियाने के लिए पैसा होने के बावजूद भटकता ही रहता है. इस बीच अब रियल स्टेट कंपनी सुपरटेक (Supertech Subvention Scheme) का एक नया ही स्कैम सामने आया है जिसमें पता चला है कि कंपनी एक सबवेंशन स्कीम के नाम पर अब लोगों को ठग रही है.

क्या है ये सुपटेक की सबवेंशन स्कीम

सुपरटेक सबवेंशन स्कीम के तहत लोगों के साथ ठगी कर रहा है. इस स्कीम के तहत जितने लोग उतनी स्कीम के तहत घर बेचा गया था. उदाहरण के लिए किसी ने घर की कीमत का एक प्रतिशत देकर उसकी बुकिंग की तो किसी ने 10 प्रतिशत देकर बुक कराया गया. इस स्कीम में होम बायर्स को कई सारे बेनिफिट्स देने का वादा किया गया था. इसमें जब तक घर नहीं मिलता पैसा नहीं देना है, रेंट बिल्डर की तरफ से दिया जाएगा. 

गिरफ्तारी के बाद पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से राहत, असम पुलिस को भी दिया गया नोटिस

सुपरटेक बोल रहा होम बायर्स से झूठ 

इसके अलावा कंपनी का कहना था कि घर बनने के साथ ही होम लोन दिया जाएगा. कुछ महीनों तक तो रेंट दिया गया, उसके बाद सब बंद हो गया. ऐसे में इस स्कीम के तहत घर बुक करने वालों का कहना है कि कुछ महीने तक तो बुकिंग के बाद उन्हें घर का रेंट मिला लेकिन फिर नहीं दिया गया. इसके अलावा लोगों का कहना है कि नियमों की धज्जियां उड़ाकर बैंक ने बिल्डर के खाते में पैसा भेज दिया.

किस्त भर रहे लेकिन नहीं मिला घर

इस स्कीम से परेशान हुए होम बायर अमरदीप ने सुपरटेक की पोल खोल दी है. उन्होंने बताया है कि  साल 2014 में हमने भी सबवेंशन स्कीम के तहत घर बुक कराया था, लेकिन वह आज तक लोन की किश्त भर रहे हैं लेकिन घर की चाभी उनके हाथ में नहीं आई है. इसी तरह सुपरटेक इकोविलेज 2 में समर्थ नाम के एक होम बायर ने अपना घर बुक किया था. उन्होंने बताया कि उन्हें आरआरआर स्कीम के तहत केवल 5 प्रतिशत पैसा देना था. इसके अलावा साढ़े 6 हजार रुपये रेंटल मिलने थे लेकिन कुछ भी नहीं दिया गया.

अग्निवीर में भर्ती को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, Indian Army भरेगी आधी फीस

होम बायर समर्थ ने बताया है कि 31 लाख रुपये के घर के वह अब तक 40 लाख रुपये भर चुके हैं लेकिन अभी तक उन्हें घर नहीं मिला है. लोगों का आरोप हैं कि सुपरटेक ने जिसे जैसे चाहा वैसे पैसे लेकर लूटा है.सुपरटेक की तरह और भी ऐसी ही कंपनियां है जो कि लोगों को कंगाल कर रही है और अपना घर न होने को लेकर परेशान हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
noida property buy flats cosumers cheated subvention scheme supertech new fraud owener
Short Title
Noida Property Scam: नोएडा में खरीदना है नया घर तो हो जाएं सावधान, इस खास स्कीम
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
noida property buy flats cosumers cheated subvention scheme supertech new fraud owener
Date updated
Date published
Home Title

नोएडा में खरीदने जा रहे घर तो हो जाएं सावधान, इस स्कीम के नाम पर हो रही ठगी