डीएनए हिंदीः एक्सप्रेसवे और मेट्रो रेल के बाद अब उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में एक और अहम पड़ाव बनकर सामने आया है नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट. इसे देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बताया जा रहा है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था. अब जब इसे बनाने का काम शुरू कर दिया गया है तो ये जानना जरूरी है कि ये कब तक बनकर तैयार होगा और इससे लोगों को क्या-क्या फायदा होने वाला है. जानते हैं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बारे में दस बड़ी बातें.
1. जेवर एयरपोर्ट के नाम से मशहूर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट साल 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा. ये एयरपोर्ट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 72 किमी और दादरी से 40 किमी की दूरी पर स्थित है.
2. आने वाले सालों में इस एयरपोर्ट के बनने के बाद उत्तर प्रदेश के लिए दस हजार करोड़ रुपये का निवेश आने की संभावना जताई जा रही है.
3. ये एशिया का सबसे बड़ा और पहला नेट जीरो एमिशन एयरपोर्ट बनने वाला है.
4. इस एयरपोर्ट को चार फेस में बनाया जाएगा. एक फेज की लागत लगभग 8916 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
5. ये एयरपोर्ट 1,334 हेक्टेयर में फैला है. पहले फेज में प्रति वर्ष इस एयरपोर्ट से 12 मिलियन यात्रियों की आवाजाही की व्यवस्था हो सकती है.
6. ये भी संभावना है कि आने वाले सालों में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ट्रैफिक को जेवर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया जाएगा.
7.साल 2040-50 तक जब ये एयरपोर्ट पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका होगा, तब ये प्रति वर्ष 70 मिलियन यात्रियों की क्षमता वाला एयरपोर्ट बन जाएगा.
8.इसमें मल्टीमीडिया ट्रांजिट हब की भी व्यवस्था होगी.
9. ये दुनिया का चौथा सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा.
10. इस एयरपोर्ट को दिल्ली और नोएडा से खास मेट्रो सर्विस के जरिए जोड़ा जाएगा.
- Log in to post comments