Noida Hospital Fire: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के एक सरकारी अस्पताल में बुधवार को आग लगने से हड़कंप मच गया है. नोएडा पुलिस के मुताबिक, अस्पताल के इन्वर्टर (UPS) की बैटरी में अचानक ब्लास्ट हो जाने से आग लगी, जो तेजी से फैलती चली गई. हालांकि डॉक्टरों ने क्विक रिस्पॉन्स दिखाते हुए मरीजों को आग प्रभावित एरिया से शिफ्ट कराया, जिसके बाद नोएडा फायर सर्विस के जवानों ने तेजी से आग पर काबू कर लिया गया.
यह भी पढ़ें- मिलिए Munib Amin Bhatt से, कश्मीरी युवा का फैन हुआ NASA, दी अपने हॉल ऑफ फेम में जगह
25 मरीज थे पहले फ्लोर पर भर्ती
नोएडा के सेक्टर-39 स्थित सरकारी अस्पताल में बुधवार सुबह 3.55 बजे अचानक आग लग गई. चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार चौबे के मुताबिक, कंट्रोल रूम को अस्पतल के बेसमेंट में आग लगने की सूचान मिली, जिसका धुआं फर्स्ट फ्लोर तक फैल गया था. इसके चलते मरीजों और उनके तीमारदारों में भगदड़ मची हुई थी. डॉक्टरों ने बेहतरीन काम किया. उन्होंने फर्स्ट फ्लोर पर भर्ती 25 मरीजों को तेजी से इमरजेंसी वार्ड और ICU में शिफ्ट कर दिया.
#WATCH | UP: Fire broke out in an inverter battery in the basement of a govt hospital in Sec 39 of Noida. The fire was soon doused off with the help of 8 fire tenders. No injuries/casualties reported. The 25 patients admitted to emergency ward and ICU were shifted to another ward pic.twitter.com/YKB1obJRUP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 22, 2024
यह भी पढ़ें- Maharashtra News: भवाली बांध में 4 नाबालिग समेत 5 लोग डूबे, उजानी बांध में नाव पलटने से 6 लापता, 12 घंटे से चल रहा रेस्क्यू
8 फायर टेंडर भेजे गए थे स्पॉट पर
चौबे के मुताबिक, सूचना मिलते ही फायर सर्विस के 8 फायर टेंडर मौके पर रवाना कर दिए गए. फायर सर्विस के जवानों ने मौके पर पहुंचते ही आग प्रभावित हिस्सों को घेरे में लेकर आग को काबू में कर लिया. डॉक्टरों के तेजी से लिए गए एक्शन के कारण आग की चपेट में आकर किसी को चोट नहीं पहुंची है.
यह भी पढ़ें- Viral Video में पोलिंग बूथ पर EVM तोड़ते दिखे विधायक, EC बोला- बख्शा नहीं जाएगा
25 दिन पहले ही बदली गई थीं बैटरियां
चौबे के मुताबिक, प्राथमिक जांच में आग का कारण UPS की बैटरियों में ब्लास्ट होना सामने आया है. ये बैटरी महज 25 दिन पहले ही बदली गई थीं. इसके बावजूद इनमें आग लगने के कारण क्वालिटी पर सवाल खड़े हो गए हैं.
(With ANI Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Noida के हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, इन्वर्टर की 25 दिन पुरानी बैटरी के कारण हुआ हादसा