Noida Lotus Boulevard Fire Updates: भीषण गर्मी के बीच आग लगने की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया है. नोएडा के सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी के एक फ्लैट में गर्मी के कारण एयर कंडीशनर में ब्लास्ट हो गया है. ब्लास्ट होने से इतनी तेजी से आग फैली कि पूरा फ्लैट उसकी चपेट में आ गया. सोसाइटी में इस घटना से अफरातफरी मच गई. लोग अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर निकल आए. छठे फ्लोर के फ्लैट में हुए हादसे के बाद बिल्डिंग करीब 10वें फ्लोर तक धुएं के काले बादल में छिप गई है, जिससे यह पता नहीं लग पा रहा है कि कितने फ्लैट आग की चपेट में आए हैं. हालांकि बाद में आग को काबू कर लिया गया है.

सोसाइटी की मेंटिनेंस टीम ने ही बुझा ली आग

नोएडा फायर सर्विस की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में आग बुझा ली गई थी. बेहद भयानक आग होने के बावजूद सोसाइटी की मेंटिनेंस टीम और वहां के निवासियों ने मिलकर आग को फायर हाइड्रेंट की मदद से काबू कर लिया. किसी के भी घायल होने की जानकारी नहीं मिली है.

5 फायर ट्रक भेजे गए थे स्पॉट पर

नोएडा के चीफ फायर ऑफिस प्रदीप कुमार ने आग बुझ जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा,'सोसाइटी में आग लगने की सूचना पर 5 फायर ट्रक मौके पर रवाना किए गए थे. सोसाइटी का फायर फाइटिंग सिस्टम चालू हालत में था. हमारे वहां पहुंचने से पहले ही सोसाइटी निवासियों ने आग बुझा ली थी.' उन्होंने कहा,'पहली नजर में आग लगने का कारण स्पिलिट एसी में हुआ विस्फोट है. किसी को चोट लगने या घायल होने की जानकारी नहीं मिली है.'

एक सप्ताह में दूसरी बड़ी आग की घटना

नोएडा में यह एक सप्ताह के अंदर आग लगने की दूसरी बड़ी घटना है. इससे पहले 22 मई को सेक्टर-39 स्थित सरकारी हॉस्पिटल में आग लगने से हड़कंप मच गया था. हॉस्पिटल में महज 25 दिन पहले बदली गई इन्वर्टर की बैटरी में विस्फोट हो गया था. हालांकि उस घटना में भी कोई घायल नहीं हुआ था. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Noida Fire updates fire broke out after ac blast in Lotus Boulevard society sector 100 read noida news
Short Title
Noida Lotus Boulevard Fire: नोएडा में AC ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा, लोटस ब्लूवर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Noida Fire News
Date updated
Date published
Home Title

Noida में AC ब्लास्ट होने से लगी आग, 4 फ्लोर धुएं में ढंके रहे, फिर की गई काबू

Word Count
386
Author Type
Author