Nitish Kumar Viral Video: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अफसरों को फटकार लगाने का अंदाज भी गजब है. वे कब किस अधिकारी को क्या कहकर शर्म से पानी-पानी होने के लिए मजबूर कर दें, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. कई बार उनके इस अंदाज के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होते रहते हैं. अब फिर से उनका यही अंदाज देखने को मिला है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक इंजीनियर से भरे मंच पर हाथ जोड़कर कहते दिख रहे हैं कि कहें तो आपके पैर छू लेता हूं. यह कहने के बाद नीतीश बाकायदा पैर छूने के लिए आगे बढ़ते हुए भी दिखे. यह देखकर इंजीनियर उनसे ऐसा नहीं करने की विनती करते हुए पीछे की तरफ चलते दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग पूरी घटना का अपनी-अपनी तरह अंदाजा लगा रहे हैं, लेकिन असल बात क्या है, चलिए हम आपको बताते हैं.

जेपी गंगा पथ के उद्घाटन कार्यक्रम का है वीडियो

नीतीश कुमार बिहार की राजधानी पटना में जेपी गंगा पथ के तीसरे फेज का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उद्घाटन समारोह के मंच पर बैठे नीतीश किसी बात पर जेपी गंगा पथ के प्रोजेक्ट मैनेजर IAS प्रत्यय अमृत से नाराज हो गए. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अपने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को पूरा करने में हो रही देरी के कारण नाराज थे. इसी कारण उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर को इस अंदाज में जलील किया. उन्होंने इंजीनियरों से निर्माण में तेजी लाने का आग्रह किया. साथ ही हाथ जोड़कर उन्हें कहा,'कहिए तो हम आपके पैर छू लेते हैं, लेकिन आप बस इस प्रोजेक्ट का निर्माण तेजी से कीजिए.' इसके बाद नीतीश अपनी जगह से उठकर हाथ जोड़े हुए ही प्रोजेक्ट मैनेजर की तरफ बढ़ते दिखाई दिए जिसके बाद मैनेजर 'नहीं सर, नहीं सर' कहते हुए पीछे हट गए. इस दौरान बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद भी नीतीश के साथ मौजूद थे.

पटना को जाम से मुक्ति दिलाएगा जेपी गंगा पथ

जेपी गंगा पथ को नीतीश कुमार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट कहा जाता है. उनका दावा है कि इसके पूरा होने के बाद पटना में जाम खत्म हो जाएगा. जेपी गंगा पथ करीब 21.5 किलोमीटर लंबा पुल है, जिसका निर्माण दीघा से दीदारगंज के बीच गंगा के ऊपर किया जा रहा है. इसके तीसरे फेज के उद्घाटन कार्यक्रम में ही नीतीश कुमार निर्माण में हो रही देरी को लेकर भड़के हैं. इस दौरान इस प्रोजेक्ट के करीब 3.4 किलोमीटर लंबे हिस्से का लोकार्पण भी किया गया है.  

विधानसभा चुनाव से पहले प्रोजेक्ट पूरा करना चाहते हैं नीतीश

नीतीश निर्माण में हो रही देरी पर इसलिए नाराज थे, क्योंकि उनकी योजना इस पुल को बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) से पहले पूरा करा लेने की है. बिहार में अगले साल अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने हैं. नीतीश का मानना है कि यदि यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाता है तो उसका लाभ नीतीश की पार्टी जदयू को मिलेगा. इससे पहले भी वे हर बार विधानसभा चुनाव से पहले कुछ खास प्रोजेक्ट पूरे कराकर जनता को लुभाते रहे हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Nitish Kumar Viral Video Bihar Cm said jp ganga path project manager mai aapke pair pakad leta hu in patna
Short Title
'कहें तो आपके पैर छू लूं' हाथ जोड़कर भरे मंच से इंजीनियर को ये क्यों कहने लगे NI
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nitish Kumar
Date updated
Date published
Home Title

'कहें तो आपके पैर छू लूं' हाथ जोड़कर भरे मंच से इंजीनियर को ये क्यों कहने लगे NItish Kumar, देखें VIDEO

Word Count
661
Author Type
Author