डीएनए हिंदी: उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना का अतीत उसका साध नहीं छोड़ रही है. जैसे ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिवसेना (UBT) के चीफ उद्धव ठाकरे से मुलाकात की, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहारी मजदूरों को लेकर शिवसेना के कथित अत्याचारों की बात याद दिला दी.

भारतीय जनता पार्टी की बिहार यूनिट ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात की बृहस्पतिवार को आलोचना की और उन्हें हिंदी भाषी प्रवासियों के खिलाफ शिवसेना की कथित ज्यादती की याद दिलाई. 

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में सचिन पायलट की पदयात्रा, अशोक गहलोत और कांग्रेस को क्यों दे रही टेंशन? समझिए पूरी कहानी

ठाकरे के दरबार में अर्जी लगाने पहुंचे नीतीश कुमार

नीतीश कुमार चुनाव से पहले राष्ट्रव्यापी विपक्षी एकता बनाने का अभियान  चला रहे हैं. बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को पर कहा है कि वह उद्धव ठाकरे के दरबार में हाजिर हो रहे हैं.

शिवसेना ने किया बिहारियों का अपमान, अब जवाब दें नीतीश

सम्राट चौधरी ने कहा, 'नीतीश अपनी जदयू को एक जागीर की तरह चलाते हैं. अब बिहार के मुख्यमंत्री को राज्य के उन लोगों को जवाब देना चाहिए जो शिवसेना के हाथों अपमानित हुए हैं. 

क्यों बिहारियों के उत्पीड़न में आता है शिवसेना का नाम?

बिहार के लोगों के खिलाफ शिवसेना के तेवर पहले ठीक नहीं रहे हैं. शिवसैनिकों के बिहारी मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार की खबरें बेहद आम थीं. शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे खुद उत्तर भारतीयों के धुर विरोधी थे. वह मुंबई में बसने वाले उत्तर भारतीयों के खिलाफ गलत बयानी करते थे. उनके भतीजे राज ठाकरे का तेवर भी वैसा रहा है. यही वजह है कि बीजेपी नीतीश को इस मुद्दे पर घेर रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Nitish kumar JDU meets Shiv Sena UBT leader Uddhav Thackeray BJP Slams over migrants row
Short Title
शिवसेना का अतीत भूले नीतीश, उद्धव से की मुलाकात, BJP ने याद दिलाया 'अपमान'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
नीतीश कुमार और उद्धव ठाकरे.
Caption

नीतीश कुमार और उद्धव ठाकरे.

Date updated
Date published
Home Title

शिवसेना का अतीत भूले नीतीश, उद्धव से की मुलाकात, BJP ने बिहारियों के 'अपमान' की दिलाई याद