डीएनए हिंदी: देश की राजधानी से दिल्ली की राजधानी का सफर अब और ज्यादा आसान होने वाला है क्योंकि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य दिसंबर 2023 में पूरा हो जाएगा. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसको लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का जायजा लिया है. गडकरी ने अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि एक्सप्रेस-वे निर्माण में गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए.
नितिन गडकरी के साथ इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वी.के. सिंह, सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह, सांसद मनोज तिवारी, उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधुड़ी भी थे.
6 दिन बाद कुनो नेशनल पार्क वापस लौटा नामीबियाई चीता, ओबान की तलाश में जुटी थी वन विभाग की कई टीमें
बता दें कि दिल्ली देहरादू एक्सप्रेस वे को चार खंडों में विभाजित किया गया है. यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली के अक्षरधाम के पास मई से शुरू होकर शास्त्री पार्क, खजूरी खास, मंडोला बागपत के खेकड़ा में ईपीई इंटरचेंज से शामली, सहारनपुर होते हुए देहरादून तक पहुंचेगा. जानकारी के मुताबिक 6 लेन का दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे बनाने कुल लागत करीब 12 हजार करोड़ रुपये आंकी गई है.
155 देशों की नदियों के जल से सीएम योगी करेंगे 'रामलला' का जलाभिषेक, अयोध्या में चल रही तैयारियां
गौरतलब है कि अक्षरधाम से ईपीई क्रॉसिंग तक 31.6 किमी के शुरुआती हिस्से में मुख्य रूप से शहरी क्षेत्र से गुजरते हुए निर्बाध आवाजाही को सक्षम करने के लिए राजमार्ग के 18 किमी तक के क्षेत्र को ऊपर उठाया गया है. इस सेक्शन को 6 लेन के साथ 6 लेन सर्विस रोड के साथ डिजाइन किया गया है. इस सेक्शन में 3 nos.एलिवेटेड सेक्शन्स, 4 आरओबी 1 वीयूपी, 6 एलवीयूपी, 62 बस शेल्टर्स, 57 किमी सर्विस रोड और लगभग 17 किमी एलिवेटेड रोड का प्रावधान है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नितिन गडकरी ने लिया दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का जाएजा, दो घंटे में सफर पूरा होने का है टारगेट