Nirvana Mahotsav 2024: यदि आप रविवार को छुट्टी का दिन सोचकर दिल्ली घूमने निकल रहे हैं तो जरा ठहर जाएं. पहले आपको देश की राजधानी में रविवार के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी खास ट्रैफिक एडवाइजरी (Delhi Traffic Police Advisory) पढ़ लेनी चाहिए, जो प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण महोत्सव के आयोजन को देखते हुए जारी की गई है. इस आयोजन में भाग लेने के लिए देश भर से लोग दिल्ली पहुंच रहे हैं, जिसके चलते बहुत सारे रास्तों पर ट्रैफिक जाम के हालात बन सकते हैं. भगवान महावीर के श्रद्धालुओं की इस बड़ी संख्या को ध्यान में रखकर प्रगति मैदान के आसपास के इलाकों में कई रास्तों पर डायवर्जन लागू किए गए हैं.

सबसे पहले जान लें ये डायवर्जन प्वाइंट

दिल्ली पुलिस ने भीड़ को देखते हुए कुछ जगह चिह्नित की हैं, जहां भीड़ बढ़ने पर डायवर्जन लागू किए जाएंगे. इन प्वॉइंट्स में पुराना किला रोड से मथुरा रोड क्रासिंग और शेरशाह रोड से मथुरा रोड क्रासिंग शामिल हैं. डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग से सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रासिंग पर डायवर्जन लागू होगा. इसके अलावा पंडारा रोड से सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रासिंग और क्यू प्वॉइंट पर भी डायवर्जन रह सकता है.

इस ट्रैफिक बैन का ध्यान रखें

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को भैरों रोड पर किसी भी वाहन के रुकने या पार्किंग करने पर रोक लगा दी है. भैरों रोड पर सामान्य जनता के वाहनों को एंट्री नहीं मिलेगी. प्रगति मैदान के आसपास की सड़कों पर वाहनों की पार्किंग पर बैन है. यदि कोई वाहन इन सड़कों पर पार्क किया गया तो उसका चालान काटकर टो कर लिया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भैरों रोड, पुराना किला रोड, मथुरा रोड डब्ल्यू प्वॉइंट से भैरों रोड क्रासिंग तक जाने से रविवार को बचें.

ट्रेन-प्लेन पकड़ना है तो एक्स्ट्रा टाइम लेकर निकलें

ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी है कि यदि रविवार को आप राजधानी के अंदर से किसी ट्रेन, बस या हवाई जहाज पकड़कर कहीं सफर पर निकलने की तैयारी में हैं, तो घर से एक्स्ट्रा टाइम लेकर निकलें. जहां तक संभव हों राजधानी में सफर के लिए मेट्रो ट्रेन नेटवर्क का इस्तेमाल करें. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Nirvana Mahotsav 2024 lord mahavir Delhi Traffic police advisory bharat mandapam pragati maidan delhi news
Short Title
Nirvana Mahotsav 2024: रविवार को जा रहे हैं दिल्ली तो ध्यान रखें, पहले पढ़ लें D
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Traffic Advisory
Date updated
Date published
Home Title

Nirvana Mahotsav 2024: रविवार को जा रहे हैं दिल्ली तो ध्यान रखें, पहले पढ़ लें Delhi Traffic Advisory

Word Count
407
Author Type
Author