डीएनए हिंदी: Omicron पर केंद्र के पत्र और राज्य में बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. नाइट कर्फ्यू 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक हर रोज रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए लगाया जाएगा. इसके अलावा राज्य सरकार ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाले लोगों को ही public places और government offices में एंट्री देने का फैसला किया है.

आइए आपको बताते हैं हरियाणा सरकार के आदेश में कही गई हैं और क्या बातें

  • Indoor और Open स्थानों पर सिर्फ 50 फीसदी लोगों के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे.
  • Indoor स्थानों पर 200 लोग और Open स्थानों पर ज्यादा से ज्यादा 300 लोग ही एकत्र हो सकेंगे.
  • कार्यक्रम के आयोजकों पर ये जिम्मेदारी होगी को वो fully vaccinated लोगों को ही एंट्री दें और social distancing का पालन करवाएं.
  • Restaurants, bars, gym, hotel, mall, spa, club houses सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चल सकेंगे.
  • धार्मिक स्थानों पर एकसाथ महज 50 लोग इकट्ठा हो सकेंगे.
  • पूरे राज्य में संस्थाओं को अपने यहां मास्क पहनने पर जोर देने के लिए कहा गया है.
  • Face Mask पहनने वाले लोगों को ही पब्लिक और प्राइवेट ट्रांसपोर्ट में एंट्री दी जाएगी.
     

 

Url Title
Night Curfew in Haryana Omicron Cases increasing
Short Title
Omicron: MP, UP के बाद अब हरियाणा में भी Night Curfew
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Night Curfew
Caption

Image Credit- Twitter/ANI

Date updated
Date published