डीएनए हिंदीः कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन (omicron) वेरिएंट ने चिंता और बढ़ा दी है. ओमिक्रॉन केस के मामले में दिल्ली नंबर एक है. यहां ओमिक्रॉन वेरिएंट के अब तक 142 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना की दूसरी लहर में भी दिल्ली की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई थी. पहली और दूसरी लहर की तबाही देखने के बाद इस बार केंद्र और राज्य सरकारें खासा सतर्क नजर आ रही हैं. कई राज्यों ने ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बाद प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं. राजधानी दिल्ली में भी आज से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) का ऐलान कर दिया गया है. रात 11 बजे से सुबह पांच बजे के बीच दिल्ली में नाइट कर्फ्यू रहेगा.  

इन्हें मिलेगी छूट  

- भोजन, फल और सब्जियां, डेयरी और दूध उत्पाद, दवा आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए पड़ोस की दुकानों में पैदल जाने पर छूट.

- हवाईअड्डों/रेलवे स्टेशनों/आईएसबीटी से आने/जाने के लिए टिकट प्रस्तुत करने पर यात्रा करने की अनुमति होगी.

- वेलिड पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर प्रिंट और टीवी पत्रकार को छूट रहेगी.

- ई-कॉमर्स के माध्यम से खाद्य पदार्थ, फार्मा, चिकित्सा उपकरणों सहित आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी की जा सकेगी

- दुकानें, खाद्य पदार्थ, किराने का सामान, फल और सब्जियां, डेयरी और दूध बूथ, मांस और मछली, पशु चारा, फार्मास्यूटिकल्स, दवाएं आदि पर भी छूट रहेगी.

- वे व्यक्ति जो वेलिड पहचान पत्र और रजिस्ट्रेशन फार्म (हार्ड कॉपी या सॉफ्ट कॉपी) दिखाने पर कोविड-19 टीकाकरण के लिए जा रहे हो उन्हें भी नाइट कर्फ्यू में छूट रहेगी.

 
 

Url Title
night curfew in delhi from today these things will remain function omicron 
Short Title
Omicron: दिल्ली में आज से Night curfew, जानें किन कामों पर रहेगी पाबंदी और छूट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
night curfew in delhi from today these things will remain function omicron 
Caption

night curfew in delhi from today these things will remain function omicron

Date updated
Date published