डीएनए हिंदी: राष्ट्रीय राजधानी में हाल के दिनों में कोविड-19 के मामलों में हो रही वृद्धि को देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा नए साल (New Year) की पूर्व संध्या पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए हुए हैं और रात्रि कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. पुलिस रात में आने-जाने वालों को रोककर नाइट कर्फ्यू में बाहर निकलने की वजह पूछ रही है.
Patrolling visuals from Green Park amid night curfew
— ANI (@ANI) December 30, 2021
10 pm - 5 am in the National Capital, in view of the rising COVID cases. pic.twitter.com/bY3DZhdJKj
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बताया कि पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की ओर से जारी कोविड-उपयुक्त व्यवहार संबंधी दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू कराया जाए. पुलिस के मुताबिक दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस की ओर से रात्रि कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के अलावा नए साल की पूर्व संध्या के मद्देनजर अति संवेदनशील माने जाने वाले कनॉट प्लेस, चाणक्यपुरी, हौज खास और अन्य इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है. पुलिस ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Delhi: Night curfew patrolling visuals from near ITO and India Gate. The curfew starts at 10 pm and is effective till 5 am of next morning. pic.twitter.com/TEzhxNkqEx
— ANI (@ANI) December 30, 2021
नए साल के मौके पर दिल्ली पुलिस के जवान विभिन्न स्थानों पर सादे कपड़ों में भी तैनात रहेंगे और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिला पुलिसकर्मियों की विशेष टीमों को भी तैनात किया जाएगा.
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल ने कहा, "पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की गई है. डीडीएमए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन हो यह सुनिश्चित किया जाएगा और नागरिकों से दिशा-निर्देशों का पालन करने और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने का अनुरोध किया जाता है." (इनपुट- भाषा)
- Log in to post comments