Jammu and Kashmir में शनिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कई जगह छापेमारी की है. ये छापेमारी केंद्रशासित प्रदेश के जम्मू इलाके में की गई है, जिसका लिंक पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों से जुड़ा हुआ है. NIA ने जम्मू इलाके के डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों में 6 जगह छापे मारे हैं, जहां से बड़ी मात्रा में इस साजिश से जुड़े हुए दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस बरामद किए जाने की सूचना है. हालांकि छापेमारी के दौरान कितने लोग हिरासत में लिए गए हैं, ये जानकारी अभी तक साझा नहीं की गई है. यह छापेमारी NIA ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी साजिश केस के सिलसिले में की है, जिसमें प्रतिबंधित आतंकी संगठनों और उनके सहयोगियों द्वारा स्टिक बम, IED, छोटे हथियारों और हैंडग्रेनेड आदि की मदद से जम्मू-कश्मीर में जगह-जगह हिंसक हमलों को अंजाम देने की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Karnataka Sex Scandal में 'घर के भेदी' ने ही लीक किए थे अश्लील वीडियो? भाजपा नेता को किया गिरफ्तार
सभी पाकिस्तानी आतंकी संगठनों के लिंक तलाशने की कवायद
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस छापेमारी के दौरान NIA टीमों ने बड़ी मात्रा में आपराधिक सामान जब्त किया है, जिनमें डिजिटल डिवाइस से लेकर दस्तावेज तक शामिल हैं. ये सामान उन ठिकानों से बरामद किए गए हैं, जो हाइब्रिड आतंकियों, ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGWs), आतंकियं से संवेदना रखने वालों और नए बनाए आतंकी संगठनों के कैडर्स से जुड़े हुए हैं. इनमें कुछ ठिकाने पहले से प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से भी जुड़े हुए हैं. इनमें लश्कर-ए-ताइबा (Laskhar-e-Taiba), जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed), हिज्ब-उल मुजाहिदीन (Hizb-ul-Mujahideen), अल-बदर (Al-Badar), अल-कायदा (Al-Qaeda) आदि शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- मुंडन कराने गया था भोपाल का परिवार, एक्सीडेंट में दादा-6 महीने के पोते समेत 7 लोगों की मौत
2022 में दर्ज किया था NIA ने केस
NIA ने 21 जून, 2022 को स्वत: संज्ञान लेते हुए एक मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें पाकिस्तानी आतंकी संगठनों द्वारा ऑपरेट किए जा रहे टैरर नेटवर्क को ध्वस्त करने का टास्क तय किया गया था. साथ ही द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF), यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट जम्मू एंड कश्मीर (ULFJ&K), मुजाहिदीन गजवा-उल-हिंद (MGH), जम्मू एंड कश्मी फ्रीडम फाइटर्स (JKFF), कश्मीर टाइगर्स, PAAF और बाकी नए बने आतकी संगठनों का नेटवर्क भी इस कवायद के तहत खत्म किया जाना है.
यह भी पढ़ें- Bhojshala में जल्द लगेगी मां सरस्वती की मूर्ति, MP के BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया ऐलान
लगातार की जा रही है छापेमारी
NIA ने इस कवायद के तहत हालिया महीनों में जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में लगातार छापेमारी की है. शनिवार की छापेमारी का मकसद जम्मू इलाके में इन आतंकी संगठनों का नेटवर्क तोड़ना है. साथ ही स्थानीय युवाओं को धर्म के आधार पर गुमराह करने और ओवरग्राउंड वर्कर्स को मोबिलाइज कर शांति व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने के आतंकी संगठनों के प्लान को भी ध्वस्त करने का टारगेट तय किया गया था.
(With ANI Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Jammu And Kashmir में NIA के ताबड़तोड़ छापे, जानिए कार्रवाई का पाकिस्तानी लिंक