डीएनए हिंदी: गुजरात में साल 2021 में मुंद्रा पोर्ट पर पकड़ी गई 3,000 किलो ड्रग्स के मामले में NIA ने सोमवार को 22 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की. जिसमें अफगानिस्तान के 7 नागरिक और कंपनियां शामिल हैं. चार्जशीट में एनआईए ने बताया कि जांच में पाया गया कि हेरोइन बेंचकर पैसा एकत्र किया गया जिसे भारत में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लश्कर-ए-तैयबा के सदस्यों को मुहैया कराया गया. इससे पहले राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (NIA) ने 16 आरोपियों के खिलाफ 14 मार्च, 2022 को आरोपपत्र दखिल किया था . 

यह मामला मुद्रा पोर्ट पर 2,988 किलोग्राम हेरोइन को जब्त करने से संबंधित है. यह खेप ईरान स्थित अंदर अब्बास के जरिए अफगानिस्तान भेजी गई थी. यह मामला शुरुआत में गुजरात के राजस्व खुफिया निदेशालय की गांधीधाम यूनिट द्वारा दर्ज किया गया था. लेकिन एनआईए ने छह अक्टूबर, 2021 को इसे दोबारा दर्ज किया. मुख्य आरोपी हरप्रीत सिंह तलवार उर्फ कबीर तलवार समेत 22 आरोपियों के खिलाफ इससे पहले आरापेपत्र अहमदाबाद स्थित एनआईए की विशेष अदालत में दाखिल किया गया था.

ये भी पढ़ें- 'क्या रोहिणी न्यूड तस्वीरों पर बात करेंगी?', कर्नाटक में महिला  IPS और IAS के बीच बढ़ा टकराव

एक अधिकारी ने कहा कि हरप्रीत कई बार दुबई गया और आयात के समुद्री मार्ग का लाभ उठाने की साजिश में शामिल हुआ ताकि हेरोइन की वाणिज्यिक मात्रा में तस्करी करके इसे भारत पहुंचाया जा सके. NIA के प्रवक्ता ने कहा, ‘वह नई दिल्ली में कई कारोबार में शामिल है जैसे कि क्लब, खुदरा शोरूम और आयात कंपनियां. तलवार ने ये कंपनियां अपने कर्मचारियों, दोस्तों और रिश्तेदारों के नाम पर खुलवाई हैं, लेकिन इनका संचालन वह अकेले करता है. इन कंपनियों का इस्तेमाल मादक पदार्थों और प्रतिबंधित चीजों का आयात करने के लिए किया गया.’ 

ये भी पढ़ें- मां-बेटे का रोमांटिक वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

चार्जशीट में इन लोगों के नाम
एनआईए ने कहा कि इस तरह की एक दर्जन से अधिक कंपनियों की पहचान करके जांच की गई है जिनमें मेसर्स मैगेंट इंडिया शामिल है जिसका नाम आरोपपत्र में है. अफगानिस्तान से अर्द्ध प्रसंस्करित सिलखड़ी पत्थर भारत आयात करने की आड़ में कंपनी हेरोइन का आयात करके इसे हासिल करने में शामिल थी. तलवार के अलावा दूसरे अनुपूरक आरोपपत्र में राह मतुल्लाह कक्कड़, शाहीनशाह जहीर, फरीदून अमानी उर्फ ​​जावेद अमानी, अब्दुल सलाम नूरजई, मोहम्मद हुसैन दाद और मोहम्मद हसन शाह के नाम हैं औ ये सभी अफगानिस्तान के निवासी हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
nia filed supplementary charge sheet in mundra port heroin seizure case in gujarat
Short Title
मुंद्रा पोर्ट ड्रग्स मामले में NIA ने किया खुलासा, बताया कैसे और कहां से आई थी 3
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
NIA
Caption

NIA

Date updated
Date published
Home Title

मुंद्रा पोर्ट ड्रग्स मामले में NIA ने किया खुलासा, बताया कैसे और कहां से आई थी 3000 किलो हेरोइन