डीएनए हिंदी: बिहार के गया जिले में एक दुल्हन को अपने ही पति की हत्या के केस में गिरफ्तार किया गया है. दुल्हन पर आरोप हैं कि उसने ही साजिश के तहत अपने पति की हत्या करवाई है. हैरानी की बात यह है कि मृतक अशोक की शादी 29 मई को रेवती से हुई थी लेकिन 1 जून को उसकी खून से लथपथ लाश मिली. इस केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि आखिर शादी के रस्मों के बीच ही दुल्हन ने अपने ही पति की हत्या की साजिश रची थी.
दरअसल, 30 मई को रेवती को विदा कराकर लाया अशोक उसके अगले ही दिन चौठरी रस्म के बाद अचानक अशोक गायब हो गया. इस दौरान लोगों ने उसे खूब ढूंढा लेकिन कोई खबर ना होने पर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई. मृतक अशोक के भाई धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि किसी दोस्त का फोन आने के बाद उनका भाई 31 मई की देर शाम बाहर गया था. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा.
यह भी पढ़ें- 'सही कहते थे सब, राजनीति गंदी है', मनीष सिसोदिया से 103 बाद मिलीं पत्नी सीमा तो छलक पड़ा दर्द
शादी के तीसरे दिन मिला शव
मृतक के भाई के मुताबिक एक जून को अशोक की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली. अनुमान है कि किसी तेज धारदार हथियार से उसका गला काटा गया था. इसके बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया है. इस दौरान पुलिस की जांच में पता चला कि दुल्हन ने ही अपने पति की हत्या की साजिश रची थी. उसने बताया कि उसने अपने मौसेरे बहनोई से पति की हत्या करवाई थी क्योंकि मृतक अशोक को उसके अवैध संबंध के बारे में पता चल चुका था.
गौरतलब है कि पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से यह पता लगा लिया था कि दुल्हन के उसके बहनोई उपेंद्र यादव से अवैध संबंध थे. हैरानी की बात यह भी है कि अशोक के मर्डर में शामिल उपेंद्र यादव की भी हत्या की गई. पुलिस ने उसका शव 6 जून को बरामद किया है.
यह भी पढ़ें- 19 साल के शूटर ने कैसे की कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या, CM योगी ने जांच के लिए बनाई SIT
पुलिस के लिए पेचीदा हो गया केस
इस मामले में ASP आशीष भारती ने बताया कि अशोक कुमार का शव 1 जून को बरामद किया गया था. 6 जून को रेवती के मौसेरे बहनोई उपेंद्र यादव का शव भी आमस थाना क्षेत्र के जीटी रोड से बरामद किया गया है. शव पर किसी तरह के कोई भी जख्म के निशान नहीं थे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया कि वह यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिरी उपेंद्र यादव की हत्या कैसे हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Representative Image
शादी की रस्मों के बीच तीसरे दिन ही दुल्हन ने करा दी पति की हत्या, हैरान कर देगी वजह