New Year 2025 Advisory: नए साल के जश्न में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. दिल्ली-NCR में नए साल का स्वागत करने के लिए 31 दिसंबर की शाम से लेकर देर रात तक जबरदस्त धमाल मचता है, जिसमें शामिल होने के लिए आसपास के राज्यों से भी लोग पहुंचते हैं. इसके चलते हर बार देश की राजधानी में नए साल पर सड़कों पर वाहनों का जबरदस्त हुजूम रहता है, जिससे कई बार लोगों को जाम में फंसकर सड़क पर ही नए साल का स्वागत करना पड़ता है. इससे उनके जश्न का रंग भी फीका पड़ जाता है और उन्हें जबरदस्त परेशानी का भी सामना करना पड़ता है. इसके चलते दिल्ली में इस बार न्यू ईयर ईव पर ट्रैफिक को लेकर कई तरह की पाबंदियां लागू की जा रही हैं, जिनकी जानकारी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने शनिवार को सभी के साथ शेयर की हैं. दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी (Delhi Traffic Advisory) में कहा गया है कि नए साल के प्रतिबंध 31 दिसंबर की रात 8 बजे से ही लागू हो जाएंगे.
कनॉट प्लेस के आसपास लगेंगे सबसे ज्यादा प्रतिबंध
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, नए साल के जश्न का सबसे ज्यादा असर कनॉट प्लेस के इलाके में दिखाई देता है. इस कारण इसी इलाके में सबसे ज्यादा ट्रैफिक प्रतिबंध लागू होंगे. कनॉट प्लेस इलाके में सीमित पार्किंग अवलेबल है, जो पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर डिस्ट्रीब्यूट होंगे. पार्किंग की व्यवस्था गोल डाकखाना, काली बाड़ी मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग, पंडित पंत मार्ग, पटेल चौक के पास रकाबगंज रोड पर, मंडी हाउस से कॉपरनिक्स मार्ग पर बड़ौदा हाउस तक, बंगाली मार्केट के पास बाबर रोड व तानसेन रोड पर, मिंटो रोड के पास उपाध्याय मार्ग व प्रेस रोड एरिया में, कॉपरनिक्स लेन पर केजी मार्ग, फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग के पास, केजी रोड से सी हेक्सागन तक, आरके आश्रम मार्ग, बसंत रोड पर, पंचकुइयां रोड पर, चित्रगुप्त रोड पर, विंडसर प्लेस के पास, रायसीना रोड पर, पेशवा रोड पर गोल मार्केट के पास, जंतर-मंतर रोड पर, रायसीना रोड पर और राजेंद्र प्रसाद रोड पर की गई है. पार्किंग से अलग खड़े किए वाहनों को टो करके उनका चालान किया जाएगा. जगह-जगह चेकिंग बूथ लगाए जाएंगे.
कनॉट प्लेस की तरफ यहीं तक आ पाएंगे वाहन
कनॉट प्लेस की तरफ आने वाले वाहनों को उससे पहले ही रोक दिया जाएगा. वाहनों को रंजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड-दीनदयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, चेम्सफोर्ड रोड, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, मुंजे चौक, कस्तूरबा गांधी रोड-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जीपीओ, पटेल चौक, गोल मार्केट, जयसिंह रोड-बंगला साहिब लेन और विंडसर प्लेस तक ही आने दिया जाएगा. इससे आगे केवल वैध पास रखने वाले वाहन ही कनॉट प्लेस के आउटर, सेंट्रल व इनर सर्किल तक जा सकेंगे.
इंडिया गेट पर नहीं चलेंगे वाहन
नए साल के मौके पर इंडिया गेट के इलाके में वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. इस दौरान वाहनों को सी-हेक्सागन, इंडिया गेट क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसे वाहनों को क्यू-पॉइंट, एमएलएनपी, सुनहरी मस्जिद, जनपथ, राजपथ रफी मार्ग, विंडसर प्लेस, राजेंद्र प्रसाद रोड-जनपथ, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस, डब्ल्यू-पॉइंट, मथुरा रोड-पुराना किला रोड, मथुरा रोड-शेर शाह रोड, एसबीएम-जाकिर हुसैन मार्ग, एसबीएम-पंडारा रोड से डायवर्ट किया जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
नए साल पर करनी है मौज तो पढ़ लें Delhi Traffic Police की एडवाइजरी