New Delhi Railway Stampede Updates: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात बड़ा हादसा हुआ है. प्लेटफार्म नंबर 14 पर प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए भारी संख्या में लोगों के पहुंच जाने से देर रात अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें बहुत सारे लोग घायल हुए हैं. रात करीब 9.30 बजे हुए इस हादसे में दिल्ली पुलिस ने 15 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है, लेकिन किसी के हताहत होने की पुष्टि कोई अधिकारी नहीं कर रहा है. हालांकि मीडिया से बातचीत में घायलों को ले जाने वाली एंबुलेंस के स्टाफ ने भी कम से कम 4 महिलाओं के इस भगदड़ में मरने का दावा किया है, लेकिन ऑफिशियल बयान नहीं आया है. इसके बावजूद इस घटना में कई लोगों के मरने की अफवाह उड़ गई है. यह अफवाह दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) के बयान के बाद और ज्यादा तेज हो गई है, जिन्होंने अपने बयान में इस घटना पर दुख जताते हुए मरने वालों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं जता दी हैं. उधर, एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सूत्रों के हवाले से 22 लोगों की मौत होने और 10 लोग घायल होने का दावा किया गया है.
#WATCH | Delhi: Large crowd witnessed at New Delhi Railway Station.
— ANI (@ANI) February 15, 2025
The Railway Minister ordered a high-level investigation. Four special trains have been provided for passengers. Some more special trains are being arranged. pic.twitter.com/o7QYILYRmW
LNJP अस्पताल में 40 घायलों को लाया गया है
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने हादसे में 15 लोगों के घायल होने का दावा किया है, लेकिन LNJP अस्पताल में ही अकेले 40 घायलों के पहुंचने का दावा किया गया है. Zee News ने LNJP अस्पताल के सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि इन घायलों में से 3 बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में कई महिलाएं भी शामिल हैं. इसके अलावा 10 लोग गंभीर घायल हैं. IANS ने भी LNJP अस्पताल की चीफ कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर के हवाले से 3 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत होने और 10 लोग घायल होने की पुष्टि की है. हालांकि कोई भी पुलिस या रेलवे अधिकारी इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं कर रहा है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद एंबुलेंस चालकों ने LNJP के अलावा राम मनोहर लोहिया अस्पताल और लेडी हार्डिंग अस्पताल में भी घायलों को पहुंचाने का दावा किया है. ZEE News ने सूत्रों के हवाले से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भी 4 घायलों और लेडी हार्डिंग अस्पताल में 2 घायलों की मौत होने का दावा किया है. इस हिसाब से देखा जाए तो मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 22 हो गया है.
15 people, including 3 children, lost their lives; 10 others are injured in the incident that occurred at New Delhi railway station: Chief Casualty Medical Officer, LNJP hospital pic.twitter.com/z3kQjXH1am
— IANS (@ians_india) February 15, 2025
क्या कहा है LG Delhi ने
LG Delhi वीके सक्सेना ने एक्स (पहले ट्विटर) पर अपने ऑफिशयल हैंडल पर लिखा,'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हालात बिगड़ने और भगदड़ मचने के कारण कई लोगों के मरने और घायल होने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. इस ट्रेजडी के पीड़ितों के परिवारों के साथ मेरी शोक संवेदनाएं हैं. मुख्य सचिव और पुलिस कमिश्नर से बात की है और उन्हें हालात से निपटने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव को DDMA के प्रावधान लागू करने और राहत टीमों को तैनात करने के लिए कहा है. सभी अस्पतालों को इससे जुडे़ हालात से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. मैं लगातार हालात की निगरानी कर रहा हूं.'
रक्षा मंत्री के बयान से भी हुई मृतकों की पुष्टि
LG दिल्ली ही नहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे में कई लोगों के मरने की बात कही है. उन्होंने एक्स पर लिखा,'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दुखद समाचार मिला है. रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण हुई मौतों से मैं बेहद दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'
रेलवे ने लोगों की भीड़ निकालने के लिए लगाई 4 स्पेशल ट्रेन
केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे में किसी के मरने या घायल होने को लेकर कोई बात नहीं कही है. उन्होंने हालात के पूरी तरह काबू में होने का दावा किया है. साथ ही अश्विनी वैष्णव ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से भीड़ को निकालने के लिए 4 स्पेशल ट्रेन भेजी गई हैं. अब वहां से भीड़ खत्म हो गई है.
प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर भी इमरजेंसी अलर्ट घोषित
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ में जाने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा होने से हुए हादसे का असर प्रयागराज पर भी पड़ा है. प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर इस हादसे के बाद इमरजेंसी अलर्ट घोषित कर दिया गया है. दिल्ली से 4 स्पेशल ट्रेन के जरिये भारी संख्या में भीड़ प्रयागराज रवाना होने की सूचना के बाद उसे संभालने के इंतजाम वहां शुरू कर दिए गए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद इस तरह के हालात थे.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 22 लोगों की मौत? LG Delhi ने जताया दुख, जानें क्या पता चला