डीएनए हिंदी: नेपाल (Nepal) में एक प्राइवेट एयरलाइन का पैसेंजर प्लेन (Passenger plane) लापता हो गया है. विमान का कंट्रोल रूम से संपर्क पूरी तरह से टूट गया है. इस यात्री विमान में करीब 22 लोग सवार थे. विमान पोखरा से पश्चिमी नेपाल के जोमसोम की ओर आगे बढ़ रहा था तभी रडार से संपर्क टूट गया.

विमान ने जैसे ही उड़ान भरी विमान का संपर्क करीब 9.55 मिनट पर टूट गया. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक विमान में कुल 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिक सवार थे.

टेक ऑफ से पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर खंबे से टकराया SpiceJet का विमान

10.11 पर टूट गया था विमान का कंट्रोल रूम से संपर्क

जोमसोम एयर पोर्ट के अधिकारी पुष्कर राज शर्मा ने कहा,'विमान सुबह करीब 9:55 पर उड़ा था. विमान का कंट्रोल रूम से संपर्क सुबह 10.11 पर टूट गया.'

लापता विमान के बारे में जानकारी नहीं

नेपाल पुलिस के एक अधिकारी रमेश थापा ने कहा है कि अब तक लापता विमान के बारे में कोई जानकारी नहीं है. सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नेपाल के इस हिस्से में बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही है लेकिन उड़ानें नियमित तौर पर चलाई जा रही हैं.

एक दिन में ही क्रैश हुए 2 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट, एक्शन में DGCA

ज्यादर उड़ानों का यही है रूट

पर्यटन के लिए ज्यादातर उड़ानें इसी रूट से जाती हैं. पर्यटन के लिए आए ज्यादातर पर्वतारोहियों को यह क्षेत्र आकर्षित करता है. मुक्तिनाथ मंदिर में दर्शन करने आने वाले नेपाल और भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए यह क्षेत्र बेहद लोकप्रिय होती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Nepal Plane Missing Passenger plane with 22 people on board goes missing
Short Title
नेपाल में उड़ान भरते ही लापता हुआ यात्री विमान, 22 लोग सवार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
नेपाल प्लेन क्रैश में नहीं बची किसी की जान
Caption

नेपाल प्लेन क्रैश में नहीं बची किसी की जान

Date updated
Date published
Home Title

Nepal Plane Missing: नेपाल में उड़ान भरते ही लापता हुआ यात्री विमान, 22 लोग थे सवार