डीएनए हिंदीः जल्द ही भारत के प्रधानमंत्री नेपाल (Nepal) के दौरे के लिए जाने वाले हैं. नेपाल के विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध और सदियों पुराने सामाजिक-सांस्कृतिक रिश्ते और मजबूत होंगे. नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) के आमंत्रण पर पीएम मोदी नेपाल की यात्रा कर रहे हैं. पीएम मोदी 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गौतमबुद्ध के जन्म स्थान लुंबिनी का आधिकारिक दौरा करेंगे.
लुंबिनी में दोनों देशों के नेता द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि इस दौरान दोनों नेता भारत-नेपाल सहयोग और आपसी हितों के मुद्दों पर एक-दूसरे से विचार साझा करेंगे. बयान में कहा गया कि ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की आगामी नेपाल यात्रा से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों और युगों पुराने सामाजिक और सांस्कृतिक संबंधों में और मजबूती आएगी.’’
ये भी पढ़ेंः 'Opposition के 'बहुत बड़े' नेता ने मुझसे कहा, अब क्या करना है, देश ने दो बार PM बना दिया'
प्रधानमंत्री देउबा(Sher Bahadur Deuba) अपने भारतीय समकक्ष और अतिथि प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के सम्मान में दोपहर के भोजन की मेजबानी करेंगे. विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और देउबा पवित्र मायादेवी मंदिर में आयोजित प्रार्थना में भाग लेंगे और लुंबिनी के मठ क्षेत्र में बौद्ध संस्कृति और विरासत के लिए एक केंद्र के निर्माण की आधारशिला रखेंगे. दोनों नेता लुंबिनी में बुद्ध जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित एक विशेष समारोह को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ेंः Qutb Minar Name Change अब कुतुब मीनार का नाम बदलकर विष्णु स्तंभ करने की मांग
इस मौके पर नेपाल के विदेश मंत्री नारायण खडका प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे. भारत के प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की नेपाल की यह पांचवीं यात्रा होगी. जुलाई 2021 में पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनने के बाद देउबाSher Bahadur Deuba) अपनी पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा पर पिछले महीने दिल्ली में थे. यात्रा के दौरान उनका उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को नई गति प्रदान करना था. नेपाल पांच भारतीय राज्यों-सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ 1,850 किलोमीटर से अधिक की सीमा साझा करता है. हिमालयी राष्ट्र वस्तुओं के परिवहन और सेवाओं के लिए भारत पर बहुत अधिक निर्भर है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments

Photo Credit: Zee News