डीएनए हिंदी: मोदी सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में नेहरू मेमोरियल का नाम बदल दिया गया है. नए फैसले के तहत नेहरू मेमोरियल को अब प्रधानमंत्री संग्रहालय के नाम से जाना जाएगा. मोदी सरकार के इस फैसले के बाद बड़ा सियासी ड्रामा होने की संभावना है क्योंकि फैसले पर सरकार भड़क गई है. कांग्रेस ने नेहरू मेमोरियल के नाम बदलने को लेकर आपत्ति जताई है. कांग्रेस ने कहा कि यह छोटी सोच का परिणाम है और नेहरू का नाम तो हटा दोगे लेकिन लोगों के दिल से नेहरू का नाम कैसे मिटा पाओगे.

बता दें कि दिल्ली स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी का नाम अब प्राइम मिनिस्टर म्यूजियम एंड लाइब्रेरी होगा. नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि संकीर्णता और प्रतिशोध का दूसरा नाम मोदी है. 

यह भी पढ़े्ं- World's Best School पुरस्कार में भारत के 5 स्कूल शामिल, जानिए इन स्कूलों के नाम   

निशाने पर क्यों आए राजनाथ सिंह?

बता दें कि नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी की एक विशेष बैठक में इसका नाम बदलकर प्राइम मिनिस्टर्स म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी करने का फैसला किया गया था. इस विशेष बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. गौरतलब है कि राजनाथ सिंह सोसाइटी के उपाध्यक्ष हैं. 

मोदी सरकार के फैसले को लेकर कांग्रेस भड़की हुई है.कांग्रेस के सवालों पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सामने आए हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की भागीदारी में हर रंग दिखाना जरूरी है. राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में सभी पीएम का योगदान हमें दिखाना है, लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत नाम बदला गया है.

यह भी पढ़ें- 'आप दिल्ली-पंजाब छोड़ दो, हम राजस्थान-MP छोड़ देंगे' जानें AAP ने दिया Congress को क्या ऑफर

जयराम रमेश ने बोला हमला

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, "संकीर्णता और प्रतिशोध का दूसरा नाम मोदी है. 59 वर्षों से अधिक समय से नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय एक वैश्विक बौद्धिक ऐतिहासिक स्थल और पुस्तकों एवं अभिलेखों का खजाना घर रहा है. अब से इसे प्रधानमंत्री म्यूजियम और सोसायटी कहा जाएगा. पीएम मोदी भारतीय राष्ट्र-राज्य के शिल्पकार के नाम और विरासत को विकृत करने, नीचा दिखाने और नष्ट करने के लिए क्या नहीं करेंगे. अपनी असुरक्षाओं के बोझ तले दबा एक छोटे कद का व्यक्ति स्वघोषित विश्वगुरु बना फिर रहा है.  

संकीर्णता और प्रतिशोध का दूसरा नाम मोदी है। 59 वर्षों से अधिक समय से नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय एक वैश्विक बौद्धिक ऐतिहासिक स्थल और पुस्तकों एवं अभिलेखों का ख़ज़ाना घर रहा है। अब से इसे प्रधानमंत्री म्यूजियम और सोसायटी कहा जाएगा। पीएम मोदी भारतीय राष्ट्र-राज्य के…

— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 16, 2023

अटल का नाम लेकर पीएम मोदी को घेरा

नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने से एक व्यक्ति ने फिर एकबार अपने छोटेपन का प्रदर्शन किया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने पूर्व पीएम अटल बिहारी के वक्तव्य का जिक्र किया-छोटे मन से कोई बड़ा नहीं बन सकता. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि दूसरों का नाम मिटाकर खुद को बड़ा करने वाले को देश के लोग महान नहीं मान सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- देवर के प्यार में बेवफा हुई पत्नी, पति का कत्ल करने के बाद ऐसे ठिकाने लगा दी लाश

गौरव वल्लभ ने कहा कि पिछले 59 साल से कांग्रेस मेमोरियल की लाइब्रेरी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी से लोग ज्ञान अर्जित कर अगली पीढ़ी को प्रेषित करते थे. कांग्रेस ने कहा कि 140 करोड़ लोगों के दिल में पंडित जी का नाम लिखा जा चुका है, उसे कैसे हटाओगे. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि ये सब तुच्छ और छोटी हरकतें कर के आप पंडित नेहरू का नाम और बढ़ा रहे हो.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
nehru memorial and library renamed as prime minister museum congress attacked modi government
Short Title
मोदी सरकार ने नेहरू मेमोरियल का नाम बदलकर किया 'PM म्यूजियम', फैसले पर भड़की कां
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
nehru memorial and library renamed as prime minister museum congress attacked modi government
Caption

Nehru Memorial Renamed as PM Museum 

Date updated
Date published
Home Title

मोदी सरकार ने नेहरू मेमोरियल का नाम बदलकर किया 'PM म्यूजियम', भड़की कांग्रेस ने बताया छोटी सोच