डीएनए हिंदी: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (Neet UG) काउंसलिंग 2021 की तारीखों की घोषणा की. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) 19 जनवरी 2022 से नीट यूजी छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट – mcc.nic.in पर आवेदन कर सकेंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से NEET UG काउंसलिंग 2021 की तारीखों की घोषणा की गई. एमसीसी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर चॉइस लॉकिंग, सीट आवंटन प्रक्रिया आदि के विवरण के साथ काउंसलिंग कार्यक्रम का ऐलान किया गया.
प्रिय छात्रों, MCC द्वारा NEET-UG के लिए काउंसलिंग 19 जनवरी से प्रारंभ की जा रही है।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) January 13, 2022
आप सभी देश का भविष्य हैं और आशा है की आप सभी सेवा ही धर्म के मंत्र के साथ अपने करियर को आगे नई दिशा देंगे। मैं सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।
शेड्यूल के मुताबिक, पहले चरण के लिए 19 से 24 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन किए जा सकेंगे. सीट अलॉटमेंट 27 से 28 फरवरी को होगा. 29 जनवरी को परिणाम आएगा और 30 जनवरी को रिपोर्टिंग करनी होगी.
दूसरे चरण के लिए 9 फरवरी से 14 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन होंगे. चॉइस फिलिंग 10 से 14 फरवरी तक होगी. सीट अलॉटमेंट 17 से 18 फरवरी को होगा. परिणाम 19 फरवरी को आएगा. 20 फरवरी को रिपोर्टिंग करनी होगी.
तीसरे चरण के लिए 2 मार्च से 7 मार्च तक रजिस्ट्रेशन होंगे. चॉइस फिलिंग 3 से 7 मार्च और सीट अलॉटमेंट 10 से 11 मार्च तक होगा. परिणाम 12 मार्च को आएगा.
चौथे और पांचवें राउंड में फ्रैश रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे. ऑनलाइन स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए नए रजिस्ट्रेशन और भुगतान विकल्प नहीं होंगे. ऑनलाइन स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए कोई नई पसंद भरने का आयोजन नहीं किया जाएगा. मॉप अप राउंड में उम्मीदवारों द्वारा दिए गए विकल्पों के लिए सीटों के आवंटन के लिए विचार किया जाएगा.
स्ट्रे वेकेंसी राउंड में 'ऑनलाइन' सीटों का आवंटन होगा. ऐसे योग्य उम्मीदवार जिनके पास कोई सीट नहीं है, वे केवल ऑनलाइन स्ट्रे वेकेंसी में भाग ले सकते हैं. स्टूडेंट्स से कहा गया है कि इस बार 15% अखिल भारतीय कोटा, एआईक्यू सीटों के लिए प्रवेश नए ईडब्ल्यूएस, ओबीसी आरक्षण मानदंडों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा.
नीट यूजी काउंसलिंग 2021 इस बार 4 राउंड में आयोजित की जाएगी. ये हैं एआईक्यू राउंड 1, एआईक्यू राउंड 2, एआईक्यू मॉपअप राउंड और एआईक्यू स्ट्रै वेकेंसी राउंड.
- Log in to post comments
जानिए कब से शुरू होगी Neet UG की Counselling