डीएनए हिंदी: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की ओर से आयोजित होने वाला पोस्टग्रेजुएट छात्रों के लिए लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG 2022) आज है. परीक्षा में भाग लेने वालों को बोर्ड ने सलाह दी है कि वे सही समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे. 

जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वह परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड लेकर पहुंचे. एडमिट कार्ड NBE की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in से डाउनलोड किया जा सकता है. 

यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ट है. परीक्षा की अवधि सुबह 9 बजे से लेकर 12.30 तक होगी. छात्रों को 8.30 मिनट तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. अगर छात्र सही समय से नहीं पहुंचते हैं या उन्हें देर हो जाती है तो एंट्री नहीं दी जाएगी. कैंडिडेट्स को अपना पहचानपत्र ले जाना अनिवार्य होगा.

(यह भी पढ़ें- 'लोग बोलते थे लड़की से बॉक्सिंग करवा रहे हो, इसकी शादी करवा दो'- Nikhat Zareen)

किन चीजों को लेकर परीक्षा केंद्र पर न जाएं?

1.
डिजिटल वॉच पहनकर परीक्षा केंद्र न जाएं.
2. पर्स और दूसरे सामानों को ले जाने से परहेज करें.
3. अपने साथ किसी भी तरह का कागज न लेकर जाएं.
4. मोबाइल फोन, कैलकुलेटर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर न जाएं.
5. परीक्षा केंद्र पर पेन और राइटिंग पैड भी लेकर न जाएं. यह टेस्ट कंप्यूटर बेस्ड है. 

(यह भी पढ़ें- Finland और Sweden NATO में होंगे शामिल, रूस को फिर क्यों सताने लगा डर?)

क्या लेकर साथ जाएं?

1. अपना एडिमट कार्ड साथ रखें.
2. पासपोर्ट साइज फोटो.
3. एक वैध आईडी प्रूफ अपने साथ रखें. आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी साथ रखना अनिवार्य है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Neet PG 2022 Exam Check Timings Last-minute Guidelines update today
Short Title
NEET PG Exam 2022: आज है परीक्षा, लेट एंट्री बैन, पढ़ें गाइडलाइन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
neet pg result 2022 announced here direct link to check your result topper list
Caption

नीट पीजी 2022 का रिजल्ट जारी हो गया है.

Date updated
Date published
Home Title

NEET PG Exam 2022: आज है परीक्षा, लेट एंट्री बैन, पढ़ें गाइडलाइन