डीएनए हिंदी: पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी के दौरे पर थे. इस दौरान एक बच्चे ने पीएम मोदी को एक गीत सुनाया था. कॉमेडियन कुणाल कामरा ने इस बच्चे के वीडियो को एडिट करके ट्विटर पर डाल दिया था. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने ट्विटर को पत्र लिखकर कुणाल कामरा के ट्विटर अकाउंट को हटाने की मांग की है. ट्विटर की ओर से कोई जवाब नहीं आने के बाद अब NCPCR ने ट्विटर इंडिया के संचार निदेशक को समन जारी करके वर्चुअल तरीके से पेश होने का समन जारी किया है.
पीएम नरेंद्र मोदी को देशभक्ति का गाना सुनाने वाले सात साल के आशुतोष का वीडियो एडिट करके कुणाल कामरा ने ट्विटर पर पोस्ट किया था. NCPCR ने 5 मई को ट्विटर को पत्र लिख कर कुणाल कामरा के अकाउंट के खिलाफ एक्शन लेने और 7 दिनों में एक्शन टेकेन रिपोर्ट सबमिट करने का आदेश दिया था. रिपोर्ट सबमिट ने करने की वजह से, NCPCR ने ट्विटर इंडिया के संचार निदेशक को समन जारी करके कहा है कि आयोग के सामने पेश हों.
यह भी पढ़ें- बच्चे का मजाक उड़ाकर बुरे फंसे Kunal Kamra, ट्विटर को NCPCR ने भेजा नोटिस
NCPCR ने माना था कानून का उल्लंघन
कुणाल कामरा ने आशुतोष के वीडियो को खुद फेसबुक पर शेयर किया था फिर उसे एडिट करके 4 मई को ट्विटर पर शेयर किया था. बाद में आशुतोष के पिता गणेश पोल के विरोध के बाद कुणाल कामरा ने इस वीडियो को हटा लिया था.
NCPCR ने 5 मई के अपने पत्र में कुणाल कामरा की इस हरकत को भरतीय कानून के जुविनाइल जस्टिस एक्ट-2015 और IT नियम 2021 का उल्लंघन माना था और कहा था कि कुणाल कामरा ने अपने राजनैतिक एजेंडा के लिए ऐसा किया. 5 मई को ज़ी न्यूज़ से आशुतोष के पिता गणेश ने भी एक्सक्लूसिव बातचीत की थी और कुणाल कामरा का विरोध किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kunal Kamra ने पोस्ट किया था बच्चे का एडिटेड वीडियो, Twitter अधिकारी को भेजा गया समन