डीएनए हिंदी: चाचा शरद पवार से बगावत करने के बाद अजित पवार बड़ा कदम उठाते हुए एनडीए सरकार में शामिल हो गए हैं. उन्होंने अचानक आज राजभवन में डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. अजित पवार द्वारा अचानक हुई बगावत ने महाराष्ट्र में एक बड़ा सियासी भूकंप ला दिया है. अजित पवार ने जहां डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है तो वहीं छगन भुजबल और दिलीप वलसे पाटिल भी शिंदे सरकार में मंत्री के तौर पर शामिल हुए हैं.
पिछले कुछ वक्त से अजित पवार समेत एनसीपी विधायकों का एक बड़ा धड़ा शरद पवार के फैसलों से नाराज चल रहा था. इसके चलते महाराष्ट्र की सियासत गर्मा गई थी, आज अचानक हुए शपथग्रहण ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अजित पवार ने पहले से ही बगावत की फुल प्रूफ प्लानिंग कर रखे थे.
NCP’s Ajit Pawar takes oath and joins NDA government in Maharashtra. pic.twitter.com/zI64d8QOUS
— ANI (@ANI) July 2, 2023
यह भी पढ़ें- यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बीजेपी का साथ देंगी या नहीं? मायावती ने बता दिया क्या है उनका प्लान
अजित पवार ने अचानक लिया बड़ा फैसला
दावा किया जा रहा है कि अजित पवार को 29 विधायकों ने समर्थन हासिल है. अजित पवार ने पहले आज समर्थकों की बैठक बुलाई और फिर समर्थकों के साथ दोपहर दो बजे के करीब राजभवन पहुंच गए. यहां पहले से ही सीएम एकनाथ शिंदे के साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पहले से ही मौजूद थे.
#MaharashtraPolitics | A total of 9 NCP leaders took oath as Maharashtra ministers after Ajit Pawar and other party leaders joined the NDA government in Maharashtra
— ANI (@ANI) July 2, 2023
Ajit Pawar took oath as Deputy CM of Maharashtra. pic.twitter.com/kNUwWXLvvE
यह भी पढ़ें- जेल से गैंग चलाने वाले गैंगस्टर्स को 'कालापानी' भेजने की तैयारी, गृह मंत्रालय और NIA मिलकर बना रहे प्लान
ये विधायक बने मंत्री
अजित पवार के अलावा कई विधायक भी शिंदे सरकार में शामिल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक एनसीपी के कुल 9 विधायक शामिल हुए हैं.
छगन भुजबल.
दिलीप वलसे पाटिल.
धनंजय मुंडे.
अदिति तटकरे.
अनिल पाटिल.
हसन मुश्रिफ.
बाबूराव अतराम.
संजय बंसोडे.
यह भी पढ़ें- Maharashtra Live: अजित पवार बने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम, NCP विधायकों के साथ सरकार में हुए शामिल
सरकार में हो गए दो डिप्टी सीएम
अजित पवार के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी राजभवन पहुंचे थे. अजित पवार के शपथ लेने के साथ ही महाराष्ट्र में अब दो डिप्टी सीएम हो गए हैं. वहीं, महाराष्ट्र कैबिनेट में राकांपा की भी बड़ी भागीदारी हो गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शिंदे सरकार में डिप्टी CM बने अजित पवार, छगन भुजबल समेत इन विधायकों ने भी ली शपथ