डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है. नक्सलियों ने अरनपुर के पास IED विस्फोटक से सुरक्षा बलों का एक वाहन उड़ा दिया है, जिससे सिविलयन ड्राइवर और 10 जवान शहीद हो गए. यह वाहन नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशंस के लिए खासतौर पर गठित डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों का था. घटनास्थल के आसपास के इलाके में नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. सीआरपीएफ जवानों की अतिरिक्त टुकड़ियां भी घटनास्थल की तरफ भेजी गई हैं. IG बस्तर भी अन्य सीनियर ऑफिसर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं.
#WATCH दंतेवाड़ा में घटनास्थल की वीडियो है जहां नक्सलियों द्वारा किए गए IED हमले में 10 DRG जवानों और एक चालक की जान चली गई। pic.twitter.com/Ki6tnDJsbP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2023
अरनपुर से समेली के बीच हुआ विस्फोट
छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री तमरध्वज साहू ने बताया कि अरनपुर थाना एरिया में नक्सलियों के बड़े पैमाने पर पहुंचने की सूचना मिली थी. इसके लिए DRG जवानों की टीम वहां भेजी गई थी. सर्च ऑपरेशन के बाद जब ये जवान एक जगह जमा हुए तो पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने अरनपुर से समेली के बीच IED से ब्लास्ट कर DRG के वाहन को उड़ा दिया, जिसमें एक ड्राइवर और 10 जवानों की मौत हो गई. मौके पर अतिरिक्त फोर्स भेजी गई है.
बस्तर पुलिस के आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि हमले में 10 DRG जवान और एक सिविलियन ड्राइवर मारे गए हैं. सभी के शव स्पॉट से निकाल लिए गए हैं. सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. सीनियर ऑफिसर मौके पर पहुंच गए हैं.
#WATCH | IED attack by naxals in Dantewada | "...10 DRG jawans and one civilian driver lost their lives in the attack...Bodies of all of them are being evacuated from the spot. Senior officers are present there. Search operation is underway," says IG Bastar, P Sundarraj. pic.twitter.com/3jebxQkWRH
— ANI (@ANI) April 26, 2023
हमले में ये लोग हुए हैं शहीद
हमले में शहीद होने वाले जवानों और ड्राइवर के नाम दंतेवाड़ा जिला प्रशासन ने जारी कर दिए हैं. शहीद जवानों में हेड कांस्टेबल जोगा सोढी, हेड कांस्टेबल मुन्नाराम कड़ती, हेड कांस्टेबल संतोष तामो, कांस्टेबल दुल्गो मंडावी, कांस्टेबल लखमू मरकाम, कांस्टेबल जोगा कवासी, कांस्टेबल हरिराम मंडावी, सीक्रेट जवान राजू राम करटम, सीक्रेट जवान जयराम पोड़ियाम शामिल हैं, जबकि मरने वाले सिविलियन ड्राइवर का नाम धनीराम यादव है.
छत्तीसगढ़ के सीएम बोले- योजनाबद्ध तरीके से बदला लेंगे
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख जताते हुए इसका बदला लेने की बात कही है. उन्होंने रायपुर में कहा, यह दुखद है. जो जवान शहीद हुए हैं, उनके परिवार के प्रति संवेदना जताता हूं. यह लड़ाई अंतिम दौर में चल रही है और नक्सलियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे.
इस प्रकार की जानकारी है और यह दुखद है। जो जवान शहीद हुए हैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। यह लड़ाई अंतिम दौर में चल रही है और नक्सलियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर https://t.co/gyhF0D2Rfk pic.twitter.com/w6M5wcvcmc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2023
गृह मंत्री ने की सीएम से फोन पर बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हमले के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल से फोन पर बात की है. उन्होंने हमले के बारे में पूरी जानकारी ली. साथ ही सीएम को हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ CM से बात करके दंतेवाड़ा ज़िले के अरनपुर के पास नक्सली हमले में वीर गति को प्राप्त 10 डीआरजी (ज़िला रिजर्व गार्ड) जवानों की जानकारी ली। उन्होंने छत्तीसगढ़ CM को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2023
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/aoUACsjYto
छत्तीसगढ़ में कब-कब हुए बड़े नक्सली अटैक
- 6 अक्टूबर, 2010 को दंतेवाड़ा के ताड़मेटला में नक्सलियों ने CRPF के काफिले पर हमला कर 76 जवान शहीद किए थे.
- 25 मई 2013 को झीरमघाटी में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमले में पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, तत्कालीन छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, समेत 27 लोगों की मौत हो गई थी.
- 11 मार्च 2014 को कांकेर के टाहकवाड़ा में हमला कर नक्सलियों ने 15 जवान शहीद कर दिए थे.
- 12 अप्रैल 2014 को बस्तर जिले के दरभा में नक्सली हमले में 5 जवानों समेत 14 लोग मारे गए थे.
- 11 मार्च 2017 को सुकमा के भेज्जी इलाके में CRPF टुकड़ी पर नक्सली हमले में 12 जवान शहीद हुए थे.
- 245अप्रैल, 2017 को सुकमा में ही नक्सलियों ने CRPF के 25 जवान हमला कर शहीद कर दिए थे.
- अक्टूबर, 2019 में दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने IED विस्फोट कर भाजपा विधायक समेत कई लोग मार दिए थे.
- 21 मार्च 2020 को चिंतागुफा में नक्सलियों के हमले के कारण 17 जवान शहीद हो गए थे.
- 23 मार्च 2021 को नारायणपुर जिले जवानों से भरी बस पर हमला किया था, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे.
- 4 अप्रैल 2021 को बीजापुर-सुकमा जिलों के बॉर्डर पर नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में फिर नक्सलियों का बड़ा हमला, IED विस्फोट से वाहन उड़ाया, ड्राइवर और 10 जवान शहीद