डीएनए हिंदी: नवजोत सिंह सिद्धू ऐसे शख्स हैं जो अक्सर पॉलिटिकली करेक्ट दिखने की कोशिश नहीं करते. जो उनके मन में आता है वही बोलते और करते हैं. यही वजह है कि कांग्रेस में उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की गई है. दूसरी तरफ, सिद्धू के कुछ ट्वीट्स के कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस में हाशिए पर धकेले जा 'गुरु' भी अपना नया रास्ता चुन सकते हैं. जिस तरह उन्होंने प्रशांत किशोर से जुड़े कुछ ट्वीट किए हैं उनसे यह माना जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू भी प्रशांत किशोर के साथ जा सकते हैं. 

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था. दो बार तो तनातनी में सिद्धू ने इस्तीफा भी देने की कोशिश की, लेकिन उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया. आखिरकार, चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने उनसे इस्तीफा ले लिया. पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस के अन्य नेताओं के खिलाफ बयानबाजी के चलते अब सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.

यह भी पढ़ें- Pollution की वजह से कम हो रहे आपके जीवन के 2.2 साल - Research

पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी और प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष अमरिंदर सिंह उर्फ राजा वडिंग ने पार्टी की अनुशासन समिति को चिट्ठी लिखी है. इसमें मांग की गई है कि सिद्ध के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए. हरीश चौधरी ने चिट्ठी में लिखा है कि सिद्धू लगातार कांग्रेस के ही फैसलों पर सवाल उठा रहे हैं और इससे पार्टी के खिलाफ गलत माहौल तैयार हो रहा है, ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. इससे पहले, कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सभी पदों से हटा दिया है.

प्रशांत किशोर से बढ़ रही सिद्धू की नजदीकी
कहा जा रहा है कि सिद्धू ने प्रशांत किशोर को लेकर जो ट्वीट किए हैं, उनसे भी हरीश चौधरी नाराज हैं. दरअसल, जिस दिन प्रशांत किशोर ने कांग्रेस का ऑफर ठुकराया था उसी दिन सिद्धू ने प्रशांत किशोर के साथ अपनी एक फोटो ट्वीट की और उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताया. सिद्धू ने लिखा, 'अपने पुराने दोस्त पीके के साथ शानदार मीटिंग हुई. पुरानी शराब, पुराना सोना और पुराने दोस्त आज भी सबसे शानदार हैं.'

यह भी पढ़ें- खुद को LIC एजेंट बताकर ठगे 40 लाख रुपये, पांच साल तक 'प्रीमियम' जमा करती रही महिला

इसके बाद, 2 मई को प्रशांत किशोर ने एक ट्वीट करके संकेत दिए कि वह अपनी राजनीति को नई दिशा देंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में प्रशांत किशोर अपनी पार्टी खड़ी कर सकते हैं. प्रशांत किशोर के इस ट्वीट पर नवजोत सिंह सिद्धू ने तुरंत ट्वीट किया और एक तरह के नए कयासों को हवा दे दी.

पीके के साथ जाएंगे सिद्धू
सिद्ध ने प्रशांत किशोर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा 'पहली चोट में आधी लड़ाई लड़ ली जाती है मेरे दोस्त. अच्छी शुरुआत के बाद अंत हमेशा अच्छा होता है. हमारे संविधान की आत्मा का सम्मान करने के आपके प्रयास हमेशा शानदार रहे हैं. लोगों की सत्ता उन तक ज़रूर लौटनी चाहिए.' 

यह भी पढ़ें- देश के इन शहरों में है सबसे ज्यादा तापमान, लिस्ट में देखिए अपने शहर में गर्मी का हाल

सिद्धू के इन दो ट्वीट के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है कि क्या सिद्धू भी पीके के साथ चल पड़ेंगे. दरअसल, कांग्रेस में सिद्धू किनारे लग गए हैं. अब वह प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी नहीं हैं और विधायक भी नहीं हैं. ऐसे में वह नए विकल्प भी देख रहे हैं. दूसरी तरफ प्रशांत किशोर अगर पार्टी ही बनाना चाहते हैं तो उन्हें भी लोगों की जरूरत होगी. इसी वजह से चर्चा है कि सिद्धू भी प्रशांत किशोर के साथ खड़े हो सकते हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
navjot singh siddhu may join prashant kishor if congress takes action
Short Title
Congress कर रही ऐक्शन की तैयारी, क्या प्रशांत किशोर के साथ जाएंगे सिद्धू
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रशांत किशोर के साथ नवजोत सिंह सिद्धू
Caption

प्रशांत किशोर के साथ नवजोत सिंह सिद्धू

Date updated
Date published
Home Title

Congress कर रही ऐक्शन की तैयारी, क्या प्रशांत किशोर के साथ जाएंगे नवजोत सिंह सिद्धू