डीएनए हिंदी: देश में हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day 2023) के रूप में मनाया जाता है. यह दिन स्वामी विवेकानंद  (Swami Vivekananda) के जन्मदिन को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है जो भारतीय इतिहास के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक थे. स्वामी विवेकानंद का नाम इतिहास में एक ऐसे विद्वान के रूप में दर्ज है, जिन्होंने मानवता की सेवा को अपना सर्वोपरि धर्म माना. 1984 में भारत सरकार ने इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में घोषित किया था और 1985 से राष्ट्र हर साल इसे मना रहा है.

अमेरिका के शिकागो में धर्मसभा में अपने धाराप्रवाह भाषण से अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में आए भारतीय संन्यासी स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को बंगाल में हुआ था. स्वामी विवेकानंद अपने ओजपूर्ण और बेबाक भाषणों के कारण काफी लोकप्रिय हुए, खासकर युवाओं के बीच. यही कारण है कि उनके जन्मदिन को पूरा राष्ट्र ‘युवा दिवस’ के रूप में मनाता है. उन्होंने मानवता की सेवा एवं परोपकार के लिए 1897 में रामकृष्ण मिशन की स्थापना की. इस मिशन का नाम विवेकानंद ने अपने गुरु रामकृष्ण परमहंस के नाम पर रखा. 

ये भी पढ़ें- जोशीमठ में भयावह हालात, सेना की इमारतों में दरारें, जवानों को किया गया शिफ्ट  

महिलाओं के उत्‍थान के लिए दी थी ये बड़ी सीख
स्वामी विवेकानंद आध्यामिक गुरु होने के साथ-साथ एक कुशल वक्ता और देशभक्त भी थे. उन्‍होंने भारतीय वेद-पुराणों को पूरे विश्‍व में पहचान दिलाई. उनका पूरा जीवन युवाओं के लिए एक शिक्षा रहा है. उनके जन्मदिन के मौके पर महिलाओं के उत्थान के लिए दी गई उनकी सीख आज हम आपको बताते हैं. 

ये भी पढ़ें- अब नहीं होगी पेट्रोल-डीजल की टेंशन, कम पैसों में लंबा दौड़ेगी MG की हाइड्रोजन कार, जानें खासियत

एक बार एक समाज सुधारक स्वामी विवेकानंद के पास आए. उन्होंने कहा कि मैं महिलाओं के उत्थान के लिए कुछ करना चाहता हूं, लेकिन समझ नहीं आ रहा क्या करूं? उनका यह सवाल सुनकर विवेकानंद ने जवाब दिया, 'हैंड्स ऑफ, आपको उनके बारे में कुछ नहीं करना है. बस उन्हें अकेला छोड़ दो. उन्हें जो करना है वह खुद ही करेंगी. यही सबसे जरूरी है. ऐसा नहीं की पुरष को महिला को सुधारने की जरूरत है. वह यह सोच छोड़ दें तो महिलाएं वहीं करेंगी जो उनके भविष्य के लिए बेहतर है.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
national youth day 2023 swami vivekanand great lesson for youth women life incident interesting story
Short Title
युवा दिवस पर पढ़ें स्‍वामी विवेकानंद की वो सीख जो युवाओं के लिए बनी मार्गदर्शक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Swami Vivekananda
Caption

Swami Vivekananda

Date updated
Date published
Home Title

क्यों मनाते हैं राष्ट्रीय युवा दिवस? कब हुई इसकी शुरुआत, पढ़ें स्‍वामी विवेकानंद से जुड़ी अहम बातें