डीएनए हिंदी: खरगौन में सम्प्रदाय विशेष की पथरबाजी में गम्भीर रूप से घायल 16 साल के किशोर के घायल होने के मामले का NCPCR ने लिया स्वत: संज्ञान लिया है. कलेक्टर को मामले की अलग से जांच करने के आदेश दिए गए हैं. दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने और 7 दिनों में एक्शन लेने की रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.
कलेक्टर को बाल आयोग ने लिखा पत्र
मध्य प्रदेश के खरगौन में रामनवमी पर विशेष संप्रदाय की ओर से पत्थरबाजी में गम्भीर रूप से घायल 16 साल के बच्चे के मामले का राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR) ने संज्ञान लिया है. बाल आयोग ने खरगौन के कलेक्टर को पत्र लिखा है.
पढ़ें: By polls 2022 Results Live: 4 राज्यों में नहीं चला BJP का मैजिक, बंगाल में TMC की बल्ले-बल्ले
रामनवमी पर हुई थी हिंसा
NCPCR ने अपने पत्र में कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि रामनवमी के अवसर पर विशेष सम्प्रदाय की ओर से खरगौन में पत्थरबाजी की गई थी. इस दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा भी की गई थी. मध्य प्रदेश की खरगौन पुलिस ने गुजरात से मदद करने के नाम पर आए 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें: Petrol-Diesel Price: फूटने वाला है महंगाई का बम, इस देश में 267 रुपये तक बिकेंगे पेट्रोल-डीजल!
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Khargone Violence पर बाल संरक्षण आयोग सख्त, कलेक्टर से मांगी रिपोर्ट