डीएनए हिंदी: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था और नरेंद्र मोदी ने 26 मई को पीएम पद की शपथ ली थी. उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संविधान की शपथ दिलाई थी. पीएम मोदी के कार्यकाल में कई ऐसे बड़े फैसले लिए गए जो कि इतिहास बन गए हैं. नोटबंदी से लेकर जीएसटी और जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के खात्मे से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मुद्दों को मोदी सरकार अपनी सफलता के तौर पर पेश करती रही है.
बता दें कि साल 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद ही बीजेपी पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़ी पार्टी बनी, क्योंकि पार्टी ने पहली बार पूर्ण बहुमत का आंकड़ा हासिल किया था. बीजेपी ने साल 2017 में हुए यूपी विधानसभा में सफलता हासिल की थी.
यह भी पढ़ें- नई संसद के उद्घाटन से पहले कैसे हुआ 'फ्लोर टेस्ट', विपक्षी दलों ने भी दिया मोदी सरकार को बहुमत?
पूर्वोत्तर में हुआ बीजेपी का कब्जा
साल 2014 से पहले बीजेपी का पूर्वोत्तर के राज्यों में जनाधार काफी कमजोर था. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर पर फोकस करना शुरू कर दिया. इसका नतीजा ये रहा कि अप्रैल 2016 में हुए असम विधानसभा चुनाव में बीजेपी पहली बार सत्ता पर काबिज हो गई. बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश में भी सरकार बनाई. पीएम मोदी ने यहां जोरदार प्रचार किया था. त्रिपुरा में बीजेपी की लगातार दूसरी बार सरकार है. केंद्र की सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने यहां पर वामपंथी दबदबे को खत्म कर दिया. बीजेपी की नगालैंड, मेघालय, मणिपुर में भी गठबंधन सरकार है.
कौन से थे मोदी सरकार के बड़े फैसले?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने आज 9 साल पूरे कर लिए हैं. 29 मई 2014 को पीएम मोदी ने देश की बागडोर संभाली थी. इसके बाद से पीएम मोदी लगातार दूसरी बार पीएम बने हैं. अपने दूसरे कार्यकाल के भी 4 साल पीएम मोदी ने पूरे कर लिए है. पीएम मोदी की लोकप्रियता देश दुनिया में लगातार बढ़ रही है. अपने 9 साल के कार्यकाल में पीएम मोदी और उनकी सरकार ने कई ऐसे काम किये है जो कि सबसे ज्यादा चर्चा में रहे हैं.
यह भी पढ़ें- सचिन पायलट को मानसिक दिवालिया क्यों बता रहे हैं अशोक गहलोत? जानिए इनसाइड स्टोरी
1- पाकिस्तान को करारा झटका
पीएम मोदी ने देश की सुरक्षा के लिए कई बड़े काम किए. पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे आतंकी हमलों के जवाब में भारतीय सेना सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों को खत्म करने की मुहिम शुरू की है. जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के बेस पर हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने एलओसी के उस पार आतंकी बेस कैंप पर सर्जिकल स्ट्राइक करने का फैसला लिया था. इस दौरान भारतीय सेना के जवान वहां गए थे और आतंकियों का पूरा बेस तबाह कर दिया था. इसके बाद 2019 में हुए पुलवामा में हुए हमले के बाद मोदी सरकार ने भारतीय वायुसेना के जवानों को बालाकोट एयरस्ट्राइक करने का ग्रीन सिग्नल दिया था. इससे पाकिस्तान के हाथ पांव पूल गए थे.
2- वंदे भारत से रेलवे का कार्यकाल
पीएम मोदी ने देश के रेलवे सिस्टम में वंदे भारत ट्रेनों के जरिए एक बड़ा बदलाव किया है. वंदे भारत ट्रेन सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसके अलावा मोदी सरकार के कार्यकाल में रेल लाइनों का विकास के साथ उनका बिजलीकरण हुआ है. 2014 से पहले हर साल 600 किलोमीटर रेल लाइन का बिजलीकरण होता था जो अब बढ़कर 6,000 किलोमीटर प्रतिवर्ष हो गया है. हाल ही में पीएम मोदी ने ओडिशा और उत्तराखंड को वंदे भारत की सौगात दी थी.
यह भी पढ़ें- Video: Congress नेता Acharya Pramod Krishnam ने विरोध करने पर विपक्ष को ही लताड़ा
3- देश में लागू हुआ जीएसटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वाली केंद्र सरकार ने 2017 के जुलाई महीने में पूरे देशभर में जीएसटी लागू कर दिया था. इसके चलते आधी रात को संसद का सत्र बुलाया गया था. मोदी सरकार ने एक देश, एक टैक्स की विचारधारा से जीएसटी लागू किया था. यह लागू होने के बाद देश में सर्विस टैक्स, वैट, क्रय कर, एक्साइज ड्यूटी समेत कई और टैक्स खत्म हो गए हैं.
4- तीन तलाक पर रोक
मुस्लिम महिलाओं को होने वाली प्रताड़ना से बचाने के लिए मोदी सरकार ने जुलाई 2019 में तीन तलाक विधेयक पारित किया था. तीन तलाक को कानूनी दायरे में ला दिया था. सरकार के इस फैसले के बाद मुस्लिम समाज में तीन तलाक देना अपराध की श्रेणी में आ गया है. हालांकि इस फैसले को लेकर मुस्लिम समाज के लोग आज भी मोदी सरकार का विरोध करते रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पंजाब के CM भगवंत मान को मोदी सरकार ने दी Z+ सिक्योरिटी, मुख्यमंत्री की जान को है खतरा?
5- मेक इन इंडिया की शुरुआत
देश में उत्पादन को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार लगातार काम करती रही है. साल 2014 के सितंबर महीने में मेक इन इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. इसका उद्देश्य देश में विनिर्माण को बढ़ावा देना और रोजगार के नये अवसर पैदा करना है. मेक इन इंडिया एक तरह का स्वदेशी अभियान है, जिसमें अर्थव्यवस्था के तमाम क्षेत्रों को शामिल किया गया है.
6- देश को मिली नई संसद
पीएम मोदी अपने शासन काल में अब तक का सबसे ऐतिहासिक काम करने वाले हैं. प्रधानमंत्री ने दिल्ली में सेंट्रल विस्टा की शुरुआत की है. जिसके तहत नई संसद का निर्माण किया गया है. 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नए संसद भवन को देश को समर्पित करने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Kuno Cheetah Death: भारत में 70 साल बाद जन्मे 4 चीतों में से 3 की मौत, पढ़ें कूनो में क्यों नहीं ले पा रहे सांस
7- नोटबंदी का बड़ा कदम
पीएम मोदी ने अपने 9 साल के शासन में नोटबंदी का एक और बड़ा फैसला किया था. वर्ष 2016 में नोटबंदी जैसा बड़ा फैसला मोदी सरकार द्वारा रातों-रात लिया गया था. यह सरकार के चंद बड़े फैसलों में से एक है. इस फैसले से पूरे देश में हड़कंप सा मच गया था. 8 नवंबर साल 2016 को पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए नोटबंदी का फैसला सुनाया. साथ ही 500 और 1000 के नोट को चलन से बाहर कर दिया था.
8- अनुच्छेद 370 का खात्मा
5 अगस्त 2019 को पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर को लेकर बड़ा फैसला किया था. मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का खात्मा कर दिया था. मोदी सरकार ने इस फैसले के साथ ही जम्मू कश्मीर और लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश घोषित कर दिया था.
यह भी पढ़ें- नई संसद के उद्घाटन पर लॉन्च होगा 75 रुपये का सिक्का, जानें क्या होंगी इसकी खासियतें
9- अयोध्या का राम मंदिर
मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा 9 नवंबर 2019 के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए राम मंदिर ट्रस्ट की स्थापना की थी. इतना ही नहीं, राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही 5 अगस्त 2020 को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मोदी सरकार के 9 साल: अनुच्छेद 370 से राम मंदिर और नोटबंदी तक, ऐतिहासिक रहे भगवा शासन के ये 9 बड़े फैसले