Hathras Stampede में 123 लोगों की मौत के चार दिन बाद आखिरकार सूरजपाल उर्फ भोले बाबा उर्फ नारायण साकार विश्व हरि सामने आ गया है. हाथरस कांड के बाद से ही फरार चल रहे नारायण साकार विश्व हरि ने मीडिया के सामने पहली बार आते हुए कहा है कि वह इस घटना से बेहद दुखी है. उसने शनिवार को कहा,'दो जुलाई की घटना के बाद से ही बेहद दुखी हूं. प्रभु हमें दुख से उबरने की शक्ति दे. प्रशासन भरोसा रखे कि जो भी उपद्रवकारी हैं, वो बख्शे नहीं जाएंगे.' नारायण साकार विश्व हरि का यह बयान दिल्ली में शुक्रवार देर शाम उसके प्रमुख सेवादार मधुकर की गिरफ्तार के बाद दिया है. हालांकि नारायण के वकील एपी सिंह ने मधुकर की गिरफ्तारी पर दावा किया था कि वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था और अब स्वास्थ्य सुधरने पर उसने खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर किया है. 


यह भी पढ़ें- Hathras Stampede Case: हाथरस कांड का मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर गिरफ्तार, एक लाख रुपये का था इनामी


मैनपुरी स्थित आश्रम से ही जारी किया है बयान

हाथरस में कथित सत्संग में भगदड़ (Hathras Satsang Stampede) की घटना 2 जुलाई को हुई थी. इसके बाद से ही बाबा नारायण साकार हरि फरार चल रहा था. उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने अपनी FIR में नारायण साकार हरि के बजाय उसके प्रमुख सेवादार मधुकर को मुख्य आरोपी बनाया था, लेकिन पूछताछ करने के लिए बाबा की भी तलाश कर रही थी. शुक्रवार शाम को पुलिस सूत्रों ने बताया था कि बाबा के अपने मैनपुरी स्थित आश्रम में ही होने की जानकारी मिली है और किसी भी समय वहां छापा मारकर पूछताछ की जा सकती है. शनिवार सुबह बाबा नारायण साकार हरि ने वीडियो बयान के जरिये अपनी सफाई पेश की है. कथित साकार बाबा ने कहा,'हादसे के बाद से मेरा मन बेहद आहत है. मृतकों के परिजनों से संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करने की कामना करता हूं. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. भगवान हमें ये दर्द सहन करने की शक्ति दे. सरकार और प्रशासन पर विश्वास है कि किसी उपद्रवी को नहीं बख्शा जाएगा.'


यह भी पढ़ें: हाथरस में सत्संग के दौरान क्यों मची भगदड़? DM ने किया खुलासा, 24 घंटे में जांच के आदेश 


'मृतकों के परिवार-घायलों के साथ तन-मन-धन से खड़ा हूं'

संगत से संवाद के नाम पर सूरजपाल उर्फ साकार हरि उर्फ भोले बाबा ने कहा, 'कृपया विश्वास बनाए रखें. मैंने समिति के सदस्यों को अपने वकील डॉक्टर एपी सिंह के जरिये संदेश दिया है. सभी सदस्यों को मृतकों के परिवारों और घायलों के साथ तन-मन-धन से जीवन भर खड़े रहकर मदद करने का अनुरोध किया है. कमेटी के महापुरुषों ने इस पर काम शुरू कर दिया है. सभी महामन का सहारा न छोड़े. वर्तमान समय में वही माध्यम है. सभी को सदमति और सद्बुद्धि. नारायण साकार हरि की संपूर्ण ब्रह्मांड में सदा सदा के लिए जयजयकार हो.'


यह भी पढ़ें- Hathras Stampede: हाथरस पीड़ितों के घर पहुंचे, जमीन पर बैठे, फिर Rahul Gandhi  बोले- हादसे पर नहीं हो राजनीति


1 लाख का इनामी मुख्य आरोपी मधुकर गिरफ्तार

हाथरस हादसे के मामले में पुलिस अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. सातवां आरोपी देवप्रकाश मधुकर शुक्रवार शाम दिल्ली के एक अस्पताल से गिरफ्तार किया गया है. मधुकर ही इस मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया था. कथित साकार हरि बाबा के प्रमुख सेवादार मधुकर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने हादसे के बाद 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. वही हाथरस कार्यक्रम का मुख्य आयोजक भी था. हादसे के बाद भी मधुकर और बाबा के बीच लंबी बातचीत फोन पर होने के सबूत मिले हैं. इसके बाद से ही बाबा के साथ-साथ मधुकर भी फरार चल रहा था. सिकंदरा राऊ के दामादपुरा की नई कॉलोनी निवासी मधुकर के वकील एपी सिंह का दावा है कि उसने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. वह फरार नहीं था बल्कि अस्पताल में अपना इलाज करा रहा था.


यह भी पढ़ें- कौन हैं Advocate AP Singh, निर्भया कांड से लेकर Hathras Stampede तक से है नाता 


सरकार को सौंपी गई प्राथमिक जांच रिपोर्ट

यूपी सरकार की तरफ से हाथरस कांड की जांच के लिए गठित SIT ने अपनी प्राथमिक रिपोर्ट शासन को सौंप दी है. इसमें 90 लोगों से बातचीत के आधार पर हादसे का कारण और जिम्मेदार लोगों का जिक्र किया गया है. बताया जा रहा है कि कई अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
narayan sakar hari bhole baba first reaction after hathras stampede says i am saddened read uttar pradesh News
Short Title
Hathras Stampede के बाद पहली बार सामने आया नारायण साकार हरि, कह दी इतनी बड़ी बात
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Narayan Sakar Vishwa Hari
Date updated
Date published
Home Title

Hathras Stampede के बाद पहली बार सामने आया नारायण साकार हरि, कह दी इतनी बड़ी बात

Word Count
758
Author Type
Author