डीएनए हिंदी: पश्चिमी यूपी के कैराना से सपा के विधायक नाहिद हसन के चाचाओं की अवैध संपत्तियों पर लगातार दूसरे दिन योगी सरकार बुलडोजर चला है. नाहिद हसन के चाचा सरवर हसन ने शत्रु संपत्ति पर प्लॉट काट कर बेचे थे. नाहिद के दूसरे चाचा अरशद हसन ने कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी काट रखी थी.
स्थानीय प्रशासन ने नाहिद हसन के परिवार के खिलाफ एक्शन लेने के लिए पहले से ही तैयारी की हुई थी. प्रशासन ने पैरामिलेट्री फोर्स व पीएसी के जवानों के साथ नाहिद के चाचाओं की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलवाया. इससे एक दिन पहले भी विधायक के चाचा सरवर हसन से सरकारी भूमि कब्जा मुक्त करवाई गई थी.
नाहिद के चाचा भूमाफिया सरवर हसन के खिलाफ हल्का लेखपाल ने मुकदमा दर्ज करवाया था. अब प्रशासन द्वारा विधायक के चाचाओं के खिलाफ अन्य मुकदमें दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. आपको बता दें कि सपा विधायक नाहिद हसन गैंगस्टर एक्ट में मुजफ्फरनगर जेल में बंद है.
कहां-कहां चला बुलडोजर
मंगलवार को कैराना के भूरा रोड स्थित कृषि मंडी उत्पादन समिति के सामने नाहिद हसन के सगे चाचा सरवर हसन के कब्जे से करीब 10 बीघा सरकारी भूमि को प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराया था. बुधवार को भी प्रशासन द्वारा विधायक के भूमाफिया चाचा सरवर हसन द्वारा रामडा रोड पर मौजूद शत्रु संपत्ति पर बेचे गए प्लॉटों पर खडे तीन अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलवाकर उन्हें ध्वस्त करा दिया.
पढ़ें- Hijab Row में अलकायदा की एंट्री! कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बोले- यह तो मुझे पहले से ही पता था...
यहां पर सबसे पहले प्रशासन ने एक प्लॉट की छानबीन की तो प्लॉट सोदी नाम की एक महिला व उसके पुत्रों के नाम सरवर हसन द्वारा बैनामे किए हुए मिला. पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजा देने तथा आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराने की मांग की हैं.
पढ़ें- Jammu Kashmir: श्रीनगर में ब्लास्ट, आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी
इसके अलावा प्रशासन पुराने बाईपास पर मौजूद विधायक नाहिद हसन के पुराने राइस सैलर के पास बुलडोजर लेकर पहुंचा. यहां पर विधायक नाहिद हसन के ही दूसरे चाचा अरशद हसन व एक अन्य रिश्तेदार अरशद अली के नाम कृषि भूमि मिली. जहां पर बिना परमिशन के अवैध रूप से कॉलोनी काटी गई थी. प्रशासन द्वारा कॉलोनी की डीमारकेशन को ध्वस्त करा दिया गया.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments