डीएनए हिंदी: नागालैंड विधानसभा चुनावों के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी गठबंधन यहा बहुमत के रुझानों के साथ फिर से सत्ता में वापसी करता दिख रहा है. वही बड़ी खबर यह है कि नागालैंड में 60 साल के इतिहास में पहली बार जनता ने किसी महिला को विधायक बनाकर विधानसभा भेजा है. यहां बीजेपी की सहयोगी पार्टी एनडीपीपी की उम्मीदवार हेकानी जखालु ने दीमापुर-III से जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही वह नागालैंड की पहली महिला विधायक बन गई हैं. 

नागालैंड की जनता के लिए हेकानी जखालु का जीतना ऐतिहासिक माना जा रहा है. एनडीपीपी की तरफ से दीमापुर III सीट से लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास के उम्मीदवार एजोतो झिमोमी को हराया है. आंकड़ों की बात करें तो हेकानी ने अपने विरोधी प्रत्याशी को 1536 वोटों से मात दी है.

Meghalaya Results 2023: 'मोदी तेरा कमल खिलेगा', जहां प्रधानमंत्री ने की थी भविष्यवाणी, वहां कैसा है BJP का हाल? 

ऐसा नहीं है कि केवल जखालु ही महिला के तौर पर जीती हैं बल्कि एनडीपीपी की एक अन्य उम्मीदवा सलहौतुओनओ क्रूस नागालैंड की पश्चिमी अंगामी सीट से जीत दर्ज कर चुकी हैं. एनडीपीपी के दो प्रत्याशियों ने एक  चुनाव में ही इतिहास रच दिया है जो कि नागालैंड के लिए महिला सशक्तिकरण के लिहाज से अहम है.

बता दें कि हेकानी पेशे से वकील हैं और दीमापुर की वुनग्राम कॉलोनी में रहती हैं. उन्होंने बताया था कि उनके कई मुख्यमंत्री और विधायक दोस्त है. उन्होंने कहा था कि राजनीति में आना उनके लिए काफी आसान था. उनके लिए यह राजनीतिक सफर भले ही आसान रहा हो लेकिन नागालैंड में महिलाओं का चुनावी इतिहास कुछ खास नहीं रहा है. 

LIVE: त्रिपुरा और नगालैंड में बीजेपी की सत्ता में वापसी तय, मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा

गौरतलब है कि नागालैंड में अभी तक 14 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं लेकिन कोई महिला विधायक कभी बन ही नहीं सकी. इस बार 183 कैंडिडेट्स में से 4 केंडिडेट महिला थीं. हेकानी के अलावा क्रूस भी एनडीपीपी से थीं और दोनों हीचुनाव जीत गई हैं जो कि एनडीपीपी के लिए महिला सशक्तिकरण के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
nagaland elections results 2023 ndpp hekani jakhalu first ever woman mla of state created history
Short Title
नागालैंड के 60 साल के इतिहास में पहली बार बनी महिला विधायक, जनता ने कर दिया कमाल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
nagaland elections results 2023 ndpp hekani jakhalu first ever woman mla of state created history
Date updated
Date published
Home Title

नागालैंड के 60 साल के इतिहास में पहली बार बनी महिला विधायक, जनता ने कर दिया कमाल