डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में पूछताछ के लिए सुबह-सुबह छापेमारी कर घर से उठा लिया और लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. एक तरफ इस मुद्दे पर मलिक हिम्मत ना हारने और लड़ने की बात कर रहे हैं तो दूसरी ओर उनकी गिरफ्तारी को महाराष्ट्र सरकार के लिए एक तगड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं उनके इस्तीफे के सवाल पर एनसीपी (NCP) और शिवसेना (Shivsena) एक ही सुर में बात कर रही हैं और दोनों का कहना है कि नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बावजूद उनका इस्तीफा नहीं लिया जाएगा.
नहीं होगा नवाब मलिका का इस्तीफा
दरअसल, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद अब यह मांग उठने लगी है कि उनका इस्तीफा लिया जाए लेकिन सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा नवाब मलिका का इस्तीफा नहीं लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने मलिक की गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश से जोड़ते हुए बीजेपी पर हमला बोला है.
आनन-फानन में हुई बैठक
गौरतलब है कि मलिक की गिरफ्तारी के बाद आनन-फानन में एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के घर पर बैठक हुई थी. इस बैठक में डिप्टी सीएम अजित पवार से लेकर छगन भुजबल, राजेश टोपे और हसन मुशरिफ जैसे नेता शामिल थे. इस मीटिंग में यह तय किया गया है कि एनसीपी विपक्ष के दबाव में आकर मलिक का इस्तीफा नहीं मांगेगी. वहीं इस मामले में शरद पवार राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से भी मुलाकात कर सकते हैं.
वहीं एक ट्वीट में राज्य सभा सांसद और शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने भी एनसीपी के सुर में सुर मिलाएं हैं. उन्होंने कहा है कि है कि एनसीपी नेता और मंत्री नवाब मलिका का मंत्री पद से इस्तीफा नहीं लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Modi Govt. का SC में जवाब, नीरव समेत माल्या और चोकसी से वसूली की दी जानकारी
गौरतलब है कि नवाब मलिक की गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग और दाऊद इब्राहिम से संबंधों से जुड़े मामले में हुई है जिसके बाद देश की सियासत में गर्माहट आ गई है और इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी शरद पवार से भी फोन पर बात की है. ऐसे में यह स्पष्ट है कि मलिक की ईडी द्वारा गिरफ्तारी का यह वाकया एक नए राजनीतिक टकराव की वजह बन सकती है.
यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine conflict: प्रतिबंधों की झड़ी के बाद भी क्यों अड़े हुए हैं पुतिन, समझें इनसाइड गेम
आप हमसे हमारे फेसबुक पेज और ट्विटर प्रोफाइल के ज़रिये भी जुड़ सकते हैं.
- Log in to post comments