डीएनए हिंदी: Latest Health Update of Munawwar Rana- अपनी शायरी के साथ ही सरकार विरोधी बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राणा की हालत गंभीर है. उन्हें हालत बिगड़ने पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है. मुनव्वर राणा को सांस लेने में तकलीफ हो रही है, जिसके चलते उन्हें कृत्रिम ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. SGPGI के डॉक्टरों ने फिलहाल उनकी हेल्थ को लेकर कोई भी कमेंट करने से इंकार कर दिया है, लेकिन हॉस्पिटल सोर्सेज का कहना है कि अगले कुछ घंटे मुनव्वर राणा की हालत के लिए बेहद अहम हैं.
किडनी का चल रहा डायलिसिस, गॉल ब्लैडर की हुई थी सर्जरी
मुनव्वर राणा की इस साल मई में सर्जरी हुई थी. दरअसल वे क्रोनिक किडनी रोग के साथ ही गॉल ब्लैडर की समस्या से भी पीड़ित हैं. किडनी रोग के कारण उनकी हफ्ते में 3 बार डायलिसिस की जाती है. मई महीने में डायलिसिस के दौरान उनके पेट में दर्द हुआ था. इसी दौरान सीटी स्कैन में उनकी गॉल ब्लैडर की बीमारी का भी पता चला. इसके बाद उनकी सर्जरी की गई थी. हालांकि उनकी तकलीफ अब तक खत्म नहीं हुई है.
निमोनिया की शिकायत पर मेदांता अस्पताल में हुए थे भर्ती
मुनव्वर राणा को निमोनिया की शिकायत थी, जिसकी जानकारी कुछ दिन पहले किडनी डायलिसिस के दौरान सीने में दर्द उठने पर हुए चेकअप में मिली थी. निमोनिया के कारण उनके फेफड़ों में पानी भर जाने से सांस लेने में उन्हें बेहद तकलीफ हो रही थी. इसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था. मेदांता अस्पताल में हालत और ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें SGPGI लाया गया है, जहां उन्होंने ICU में रखा गया है.
वेंटिलेटर के बिना नहीं ले पा रहे हैं सांस
SGPGI के आईसीयू में मुनव्वर राणा को वेंटिलेटर पर रखा गया है. वेंटिलेटर के बिना वे सांस नहीं ले पा रहे हैं. वेंटिलेटर हटाते ही शरीर में ऑक्सीजन लेवल गिर जाता है. अस्पताल के सीनियर डॉक्टर खुद उनकी सेहत की निगरानी कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मशहूर शायर मुनव्वर राणा की हालत बिगड़ी, लखनऊ PGI में वेंटिलेटर पर रखा गया