Mumbai News: मुंबई में एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके तहलका मचा दिया. उस व्यक्ति ने खुद को अजमल कसाब का भाई बताया और पुलिस कंट्रोल रूम व मुंबई सेंट्रल को बम से उड़ा देने की धमकी दी. इससे पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में हर तरफ अलर्ट घोषित किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि धमकी देने वाले शख्स को तलाश करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार शख्स 28 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड है, जो पुलिस की कार्यप्रणाली से नाखुश था. यह जानकारी सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने चैन की सांस ली है.
पुलिसकर्मियों के उसे स्टेशन से निकलने को कहने से था नाराज
PTI-BHASHA के मुताबिक, मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सिक्योरिटी गार्ड का नाम पीयूष शुक्ला है. पीयूष की मंगलवार सुबह मुलुंड रेलवे स्टेशन पर कुछ पुलिसकर्मियों से बहस हो गई थी, जब स्टेशन से आखिरी लोकल ट्रेन निकलने के बाद नियमित प्रक्रिया के तहत पुलिसकर्मियों ने उसे भी वहां से चले जाने के लिए कहा था. पीयूष ने इसके बाद शराब पी और पुलिसकर्मियों की शिकायत करने का फैसला लिया.
शराब के नशे में किया कंट्रोलरूम में फोन
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पीयूष शुक्ला ने मंगलवार सुबह दिन निकलने से पहले ही शराब के नशे में पुलिस कंट्रोलरूम में फोन किया. उसने 100 नंबर पर फोन करते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों से भी बदतमीजी की और अपशब्द कहे. इस पर पुलिसकर्मियों ने उसे डांटा तो उसने खुद को 26/11 मुंबई अटैक के दौरान जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद अजमल कसाब का भाई बताया. इसके बाद उसने पुलिस कंट्रोल रूम और मुंबई सेंट्रल को बम से उड़ा देने की धमकी दी. इससे पुलिस कंट्रोल रूम में हड़कंप मच गया.
मुलुंड थाने में दर्ज किया गया मुकदमा
पुलिस ने इस मामले में मुलुंड थाने में मुकदमा दर्ज किया और कंट्रोल रूम में आए मोबाइल नंबर के जरिये उसकी तलाश शुरू की. पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर मंगलवार शाम को उसे ठाणे से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पूरी सच्चाई सामने आई. पुलिस अधिकारियों को कहना है कि शुक्ला को हिरासत में रखा गया है. उसे मुलुंड थाने में दर्ज मुकदमे के लिए नोटिस दिया जाएगा.
कौन था अजमल कसाब
अजमल कसाब पाकिस्तान से बोट के जरिये समुद्री रास्ते से मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को घुसने आतंकियों में से एक था. लश्कर-ए-तैयबा के इन आतंकियों ने मुंबई में कई जगह भयानक तबाही मचाई थी. इस 26/11 Mumbai Attack को भारत में आज तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जाता है, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे और बड़े पैमाने पर संपत्ति को नुकसान पहुंचा था. भारतीय सुरक्षा बलों ने NSG की अगुआई में इन आतंकियों को मार गिराया था. इस दौरान मुंबई पुलिस के एक सिपाही तुकाराम ओंबले ने अजमल कसाब को दबोच लिया था और गोलियों से भूनने के बावजूद उसे नहीं छोड़ा था. इसके चलते अजमल कसाब जिंदा पकड़ा गया था और इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की बात साबित हुई थी. अजमल कसाब को कानूनी प्रक्रिया के तहत मुकदमा चलाने के बाद साल 2012 में फांसी की सजा दी गई थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

मुंबई 26/11 हमले के आतंकी कसाब के 'भाई' ने दी पुलिस को धमकी, मचा हड़कंप, फिर सामने आया सच