Who is Owner of Lilavati Hospital: मुंबई का लीलावती अस्पताल देश के चर्चित अस्पतालों में गिना जाता है. इस अस्पताल को 'सेलीब्रेटीज का फेवरेट' भी कहते हैं, क्योंकि इस अस्पताल में नामी एक्टर्स, राजनेताओं आदि का इलाज के लिए भर्ती होना आम बात है. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को भी जब घर में चोरी के प्रयास के दौरान बदमाश ने चाकू मार दिया था, तो उनका इलाज भी इसी अस्पताल में किया गया था. उनके अलावा भी देश की नामी हस्तियां अपने इलाज के लिए इस अस्पताल को चुनती रही हैं. क्या आप जानते हैं कि साल 1997 में शुरू होकर महज चौथाई शताब्दी में मुंबई का सबसे चर्चित हेल्थकेयर स्पॉट बन गए इस अस्पताल को मालिक कौन है? चलिए हम आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें- जिस अस्पताल में हुआ सैफ अली खान का इलाज, वहां काला जादू का दावा, मिले हड्डियों और बाल से भरे 8 कलश

मेडिकल ट्रस्ट चलाती है लीलावती अस्पताल
लीलावती अस्पताल को साल 1997 में लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट ने शुरू किया था. यह ट्रस्ट देश के मशहूर हीरा व्यापारी कीर्तिलाल मेहता ने अपनी पत्नी लीलावती मेहता के नाम पर साल 1978 में शुरू की थी, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार काम कर रही थी. साल 1997 में मुंबई में लगातार बढ़ती स्वास्थ्य सेवाओं की मांग को ध्यान में रखकर लोगों को सस्ता इलाज उपलब्ध कराने के लिए इस ट्रस्ट ने लीलावती अस्पताल की शुरुआत की. इस ट्रस्ट में आमतौर पर कीर्तिलाल मेहता परिवार के ही सदस्य होते हैं.

महज 12 साल की उम्र में हीरा व्यापारी बन गए थे कीर्तिलाल
कीर्तिलाल मेहता का जन्म 7 फरवरी, 1907 को पालनपुर में हुआ था. कीर्तिलाल ने महज 12 साल की उम्र में हीरे और ज्वैलरी इंडस्ट्री कदम रखा था. शुरुआत में वे अपने पिता मणिलाल मेहता के साथ बर्मा (अब म्यांमार) में रूबी पत्थरों के कारोबार से जुड़े, लेकिन पिता के जल्दी निधन के कारण उन्हें ही बिजनेस संभालना पड़ा. साल 1944 में उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के कारण अपना हीरा कारोबार मुंबई में नए सिरे से स्थापित किया.

दुनिया की मशहूर हीरा कंपनियों में है मेहता की कंपनी
कीर्तिलाल मेहता ने 1953 में बेल्जियम के एंटवर्प में जैमबैल डायमंड्स के नाम से एक कंपनी की शुरुआत की, जो आज वैश्विक हीरा मार्केट में मशहूर नाम है. इस कंपनी की शाखाएं साल 1956 में हांग कांग, 1968 में तेल अबीब और 1973 में न्यूयॉर्क में भी शुरू की गई. मेहता ने साल 2015 में आखिरी सांस ली. उस समय वह भारत के सबसे अमीर लोगों में से एक थे. हालांकि उनकी नेटवर्थ आज तक भी आंकड़ों में किसी के सामने जाहिर नहीं की गई है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Mumbai Lilavati Hospital Black Magic Row know who owns Celebrity Patients Most favorite hospital who was Kirtilal Mehta founder of Lilavati Kirtilal Mehta Medical Trust read all explained
Short Title
सेलीब्रेटीज का फेवरेट है Lilavati Hospital, यहीं हुआ था Saif Ali Khan का इलाज, ज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kirtilal Mehta Lilavati Hospital Mumbai
Date updated
Date published
Home Title

सेलीब्रेटीज का फेवरेट है लीलावती अस्पताल, यहीं हुआ था सैफ अली खान का इलाज, जानिए कौन है इसका मालिक

Word Count
471
Author Type
Author