डीएनए हिंदी: 1993 मुंबई बम धमाकों के आरोपियों में से एक सलीम गाजी की कराची में मौत हो गई है. मुंबई पुलिस ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, गाजी लंबे समय से बीमार था और शनिवार को कराची में उसकी मौत हो गई. 

छोटा शकील और दाऊद का करीबी था 
मुंबई धमाकों का मास्टरमाइंड दाउद और उसके खास सहयोगी छोटा शकील का सलीम गाजी खास गुर्गो में से एक था. बता दें कि मुंबई धमाकों में दोषी करार दिए जाने के बाद याकूब मेनन को फांसी मिल चुकी है.  मास्टरमाइंड दाउद इब्राहिम अभी तक पाकिस्तान में रह रहा है. 

काफी समय से बीमार था गाजी
सलीम गाजी के बारे में सूचना मिली है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहा था. उसे हाई ब्लड प्रेशर और दूसरी बीमारियां थीं. बताया जा रहा है कि शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई है. 

मुंबई हमलों से दहल गया था देश 
1993 में हुए मुंबई ब्लास्ट से पूरा देश दहल गया था. इस हमले में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 600 से अधिक लोग घायल हुए थे. लगभग 3 दशक बीतने के बाद भी मुंबई के लोग हमले की दर्दनाक यादें भुला नहीं पाए हैं.  
 

Url Title
MUMBAI 1993 serial blast accused Salim Gazi died on Saturday in Karachi
Short Title
1993 Mumbai Blast आरोपी और छोटा शकील का खास गुर्गा Salim Gazi की कराची में मौत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
File Photo
Date updated
Date published