डीएनए हिंदी: रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकाने वाले ने एक या दो बार नहीं बल्कि 8 बार धमकी भरा कॉल किया है. ये फोन कॉल रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के डिस्प्ले नंबर पर की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में मुंबई से एक शख्स को हिरासत में लिया है.
इस मामले की शिकायत डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में की गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इससे पहले भी मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध कार मिली थी. इसमें जिलेटिन की 20 छड़ें मिली थीं. हालांकि, इसे असेंबल नहीं किया गया था. एंटीलिया के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो में एक बैग में चिट्टी भी मिली थी. जिसमें अंबानी परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.
ये भी पढ़ें- 25 साल का ब्लूप्रिंट... 5 प्रण, भाई-भतीजावाद का खात्मा, पढ़ें PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
अंबानी परिवार की बढ़ाई गई थी सुरक्षा
बैग में मुंबई इंडियंस लिखा हुआ था. चिट्ठी में लिखा था, 'तुम और तुम्हारा परिवार संभल जाओं वरना बम से उड़ाने का इंतजाम हो गया है.' इसके बाद मुंबई पुलिस और तमाम सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं. वहीं, मुकेश अंबानी के Z+ सुरक्षा दी गई और उनकी पत्नी नीता अंबानी को Y कैटिगरी की सुरक्षा प्रदान की गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा
Mukesh Ambani Threat: मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी, 8 बार किया गया कॉल