डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के नतीजे गुरुवार को जारी हो गए. छात्र एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट अब चेक कर सकते हैं. एमपी बोर्ड 12वीं में 58.75 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं, वहीं 10वीं में 63.29 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. एमपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एमपीबीएसई की आधिकारिक साइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं.
राज्य में बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2023 में आयोजित की गई थी. कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी. कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुई और 1 अप्रैल को खत्म हुई थी. इस साल करीब 18 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है. रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें, कहां चेक करें, आइए जानते हैं सभी जरूरी डीटेल्स.
10वीं और 12वीं के नतीजे कैसे देखें?
- mpresults.nic.in पर विजिट करें.
- 'MP Board Result 2023 Class 10 or Class 12' लिंक पर क्लिक करें.
- जरूरी डीटेल्स और क्रेडेंशियल्स भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आपकी स्क्रीन पर नतीजे दिखने लगेंगे.
- आप यहीं से रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं.
ये है रिजल्ट डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
MP Board 10th, 12th Result 2023 Live: एमपी बोर्ड के नतीजे कहां देखें, कैसे रिजल्ट करें डाउनलोड, ये है डायरेक्ट लिंक