डीएनए हिंदी: बॉलीवुड सेलेब्रिटी करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटों तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जहांगीर अली खान (Jhangir Ali Khan) इंडस्ट्री के सबसे मशहूर स्टारकिड्स में गिने जाते हैं. वहीं, हाल ही में एक स्कूल को छठवीं क्लास के टेस्ट पेपर (Test Paper) में सैफीना के बेटे से जुड़ा सवाल करना महंगा पड़ गया है. इस सवाल की वजह से ऐसा जबरदस्त बवाल मच गया कि स्कूल को शिक्षा विभाग की ओर से शो कॉज नोटिस मिल गया है. ये मामला मध्य प्रदेश के एक निजी स्कूल का है जो सोशल मीडिया पर भी जमकर चर्चा में आ गया है.

छठवीं क्लास के बच्चों से पूछा गया सवाल

मध्य प्रदेश के का ये स्कूल खंडवा में स्थित है जिसे मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग से शो कॉज नोटिस भेजा गया है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कूल में छठवीं क्लास का एग्जाम चल रह था और इसमें सामान्य ज्ञान के पेपर में करेंट अफेयर सेक्शन में ऐसा सवाल पूछा गया जिसे देखकर बच्चों के माता-पिता नाराज गए. ये सवाल जुड़ा था करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे से. इस सवाल में बच्चों से पूछा गया कि करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे का नाम बताओ? इसके बाद स्कूल के पेरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के साथ मिलकर इसकी शिकायत की.

IPL और नॉर्थ कोरिया पर सवाल

इस पेपर का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ये सवाल दिख रहा है- 'करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे का पूरा नाम बताओ'. इसके अलावा दूसरा सवाल था- '2019 में किस टीम ने IPL जीता था'. इसके अलावा पेप में नॉर्थ कोरिया के लीडर का नाम भी पूछा गया था. जिला पेरेंट्स एसोसिएशन प्रेसिडेंट अनीश झरझरे ने मामले पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि- 'स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन किस तरह छात्रों से नॉन-सीरियस सवाल पूछ सकता है? एतिहासिक हस्तियों पर सवाल पूछने के बजाए वो एक बॉलीवुड कपल के बच्चे का पूरा नाम बताने को कह रहे हैं?'
 

Url Title
MP school Class 6th test paper question on Kareena Kapoor Saif Ali Khan son name Gets show cause notice
Short Title
6th क्लास के टेस्ट पेपर में पूछा गया सैफ-करीना के बेटे का नाम, मच गया बवाल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kareena Kapoor, Saif Ali Khan
Caption

करीना कपूर, सैफ अली खान

Date updated
Date published