डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में तीन मंजिला रिहायशी इमारत में शनिवार सुबह भीषण आग (Fire) लगने से एक महिला समेत सात लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए. पुलिस के मुताकिक विजय नगर क्षेत्र में तंग गलियों वाले एक इलाके की रिहायशी इमारत में आग लगने से अब तक सात लोगों की मौत का पता चला है और प्राथमिक जानकारी के मुताबिक इनमें एक महिला भी शामिल है. 

मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज

इमारत की तीनों मंजिल पर अलग-अलग फ्लैट बने हुए थे, जिनमें लोग किराए पर रहते थे. चश्मदीदों के मुताबिक इमारत में आग से बचाव के जरूरी इंतजाम नहीं थे. पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने कहा है कि इमारत के मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. 

अचानक धू-धूकर जलने लगा Delhi का रेलवे गोदाम, इलाके में उठा धुएं का गुबार, देखें Video

क्यों जान नहीं बचा सके लोग?

DCP संपत उपाध्याय ने कहा, 'इमारत की निचली मंजिल का मुख्य दरवाजा और ऊपरी मंजिलों की ओर जाने वाली सीढ़ियां भीषण लपटों और धुएं से घिरी थीं, जबकि तीसरी मंजिल से छत को जाने वाला दरवाजा जलकर बेहद गर्म हो गया था. इससे घटना के दौरान ज्यादातर लोग इमारत में फंसे रह गए. हालांकि, कुछ लोगों ने अपने फ्लैट की बालकनी में आकर जान बचाई.'

क्या थी आग लगने की वजह?

विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि आग इमारत की निचली मंजिल में पार्किंग के पास लगे बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. उन्होंने कहा, 'आग की शुरुआत पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से हुई और इसके बाद लपटें संकरी सीढ़ियों से होते हुए इमारत की ऊपरी मंजिल की ओर बढ़ने लगीं.'

Delhi: उपहार सिनेमा में लगी भीषण आग, बालकनी और फ्लोर जलकर खाक

दम घुटने की वजह से हुई ज्यादातर लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक हादसे में जिन सात लोगों की मौत हुई है, उनमें से ज्यादातर की जान धुएं से दम घुटने के कारण गई. उन्होंने बताया कि अग्निकांड के समय रिहायशी इमारत में कुल 16 लोग मौजूद थे. थाना प्रभारी के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.  (PTI इनपुट के साथ)

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.

Url Title
MP Indore Fire Accident Massive fire breaks out residential building Many died
Short Title
इंदौर की 3 मंजिला इमारत में भीषण आग, 7 लोगों की दर्दनाक मौत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ज्यादतर लोगों की दम घुटने की वजह से हुई है मौत.
Caption

ज्यादतर लोगों की दम घुटने की वजह से हुई है मौत.

Date updated
Date published
Home Title

Indore Fire Accident: इंदौर की 3 मंजिला इमारत में भीषण आग, 7 लोगों की दर्दनाक मौत