डीएनए हिंदी: 10वीं और 12वीं (Bihar Board 10th 12th Results) के नतीजे आने लगे हैं. कुछ दिनों पहले ही बिहार के नतीजे आए थे. वहीं अब जल्द ही मध्य प्रदेश शिक्षा परिषद के भी 10वीं और 12वीं के नतीजे (MP Board 10th, 12th Results) घोषित होने वाले हैं. वहीं इस मामले में एक बड़ी बात यह है कि जल्द ही बोर्ड रिजल्ट की तारीखों का ऐलान कर सकता है.
मार्च में खत्म हुई थी परीक्षा
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में परीक्षा के खात्मे के बाद एमपी बोर्ड (MP Board) की 10वीं, 12वीं की कॉपियों की चेकिंग का काम तेजी से चल रहा था. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) ने 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च के बीच परीक्षाएं रखी थी और अब कभी भी परीक्षाओं के नतीजे का ऐलान हो सकता है.
रिजल्ट की तारीखों के लिए एमपी बोर्ड जल्द ही तारीखों का ऐलान करेगा. ऐसे में छात्रों के लिए आवश्यक है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in चेक करते रहे. नतीजों से जुड़ी जानकारी सबसे पहले इस पर ही देखने को मिलेगी. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि यह रिजल्ट अप्रैल के अंत में या मई की शुरुआत में आ सकता है.
Ramadan के महीने में काले खां ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, लौटाया गलती से मिला 3 लाख का खजाना
कैसे देख सकते हैं रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए छात्र आसान प्रोसेस की मदद ले सकते हैं. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर जाएं. अब 10वीं के छात्र सेकेंडरी रिजल्ट पर और 12वीं के छात्र सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद अपना रोल नंबर डालकर सबमिट करें. आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. अब इसे चेक कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट लेकर रख लें.
Loudspeaker Row: अजान के समय हनुमान चालीसा पर रोक लगाने वाले पुलिस कमिश्नर का हुआ ट्रांसफर
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) भारत के मध्य प्रदेश राज्य में स्कूली शिक्षा का एक बोर्ड है. एमपीबीएसई मध्य प्रदेश सरकार का एक सरकारी निकाय है जो राज्य की उच्च शिक्षा प्रणाली की पॉलिसी-संबंधी, एडमिनिस्ट्रेटिव और बौद्धिक दिशा निर्धारित करने के लिए जिम्मेदार है.
Jahangirpuri Demolation: दो हफ्ते तक दिल्ली में नहीं चलेगा बुलडोजर, SC की सुनवाई की 5 बड़ी बातें
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments