डीएनए हिंदी: देश में कोरोना संक्रमण के मामले (Coronavirus Cases) लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन महाराष्ट्र में आज कोरोना के मामलों में कल की तुलना में गिरावट दर्ज की गई है. महाराष्ट्र में आज कोविड-19 के 43,211 नए मामले सामने आए, जो एक दिन पहले सामने आए मामलों से 3,195 कम हैं.
राज्य में शुक्रवार को कोरोना बीमारी की वजह से 19 और लोगों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 238 नए मामले भी सामने आए है, जिससे कोविड के इस नए स्वरूप के कुल मामले बढ़कर 1,605 हो गए.
उन्होंने बताया कि राज्य में गुरुवार को कोविड-19 के 46,406 मामले सामने आए थे जबकि 36 मरीजों की मौत हो गई थी. इस तरह, 24 घंटे के भीतर मामलों में 3,195 की कमी आयी है. अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में संक्रमण दर 21.13 प्रतिशत है.
मायानगरी मुंबई में कैसे हैं हालात
मुंबई में लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली, हालांकि चिंताजनक बात यह है कि राज्य में मिले कुल 43,211 नए मरीजों में से एक-चौथाई से ज्यादा मुंबई से सामने आए. शहर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से नौ लोगों की मौत हो गई, जो 11 अगस्त 2021 के बाद से एक दिन में मृतकों की सबसे अधिक संख्या है.
मुंबई में आज कोरोना संक्रमण के 11,317 नए मामले सामने आए। बीएमसी के बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 9,81,306 हो गई जबकि मृतकों की कुल तादाद 16,435 तक पहुंच गई है. मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई है. शहर में गुरुवार को संक्रमण के 13,702 मामले सामने आए थे.
- Log in to post comments