डीएनए हिंदी: मुंबई और दिल्ली में कोरोना मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. शनिवार को मुंबई-दिल्ली में 20-20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. जहां मुंबई में 20318 नए केस सामने आए तो वहीं दिल्ली में 20181 मामले आए हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 19.60 प्रतिशत हो गई है. जबकि कुल मामले 48178 हैं. शनिवार को दिल्ली में कोरोना से 7 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में कल प्रकाश पर्व के मद्देनजर कर्फ्यू में ढील दी गई है. इसके तहत गुरुद्वारा जाने के लिए कर्फ्यू में ढील रहेगी.

वहीं मुंबई में एक्टिव केस की संख्या 106037 हो गई है. पिछले 24 घंटों में मुंबई में 5 मौत हुईं. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रतिबंध कड़े कर दिए गए हैं.

• नए नियम 10 जनवरी से अगले आदेश तक लागू होंगे.

• इसके तहत रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.
 
• शादी समारोह में अधिकतम 50 लोगों को अनुमति होगी, अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकेंगे.

• सामाजिक/धार्मिक/राजनीतिक कार्यक्रम में अधिकतम 50 लोगों की अनुमति होगी.

• सार्वजनिक मैदान,गार्डन और पर्यटन स्थल बंद रहेंगे.

• एम्यूजमेंट पार्क, म्यूजियम, चिड़ियाघर बंद रहेंगे.

• स्विमिंग पूल, स्पा, ब्यूटी सैलून, जिम बंद रहेंगे.

• हेयर कटिंग सैलून 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे, रात दस बजे से सुबह सात बजे तक बंद रहेंगे.

• स्कूल-कालेज 15 फरवरी तक बंद, कोचिंग क्लासेस बंद कर दी गई हैं.

Url Title
More than 20-20 thousand cases of corona in Mumbai-Delhi, Maharashtra imposed new restrictions
Short Title
महाराष्ट्र ने कोरोना के मामलों को देखकर लगाए नए प्रतिबंध
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
mumbai corona
Caption

mumbai corona

Date updated
Date published