डीएनए हिंदी: राजधानी नई दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Coronavirus Cases in Delhi) फैलने की गति लगातार बढ़ती जा रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार शाम जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राजधानी नई दिल्ली में 15 हजार 97 नए मरीज सामने आए हैं, जो पिछले साल आठ मई के बाद एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं.
दिल्ली में अब कोविड-19 संक्रमण दर बढ़कर 15.34 प्रतिशत हो गई. पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के छह मरीजों की मौत हुई, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 25,127 तक पहुंच गई.
आंकड़ों के मुताबिक, शहर में गुरुवार को सामने आए नए मामलों की संख्या पिछले दिन के मुकाबले 41 प्रतिशत अधिक रही. बुधवार और मंगलवार को क्रमश: 10,665 और 5,481 मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर क्रमशः 11.88 प्रतिशत व 8.37 प्रतिशत रही थी.
आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले साल आठ मई को संक्रमण के 17,364 मामले सामने आए थे जबकि 332 मरीजों की मौत हुई थी. वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने के बीच राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से तेज वृद्धि दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 98,434 नमूनों की जांच की गई.
- Log in to post comments