डीएनए हिंदीः देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में 58 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में भी कोरोना तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है. चिंताजनक बात यह है कि इसकी चपेट में कई डॉक्टर भी आए हैं. इसका स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ सकता है. दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 130 से अधिक डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.  

जानकारी के मुताबिक एम्स और सफदरजंग अस्पताल में 50-50 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 15 राम मनोहर लोहिया और 20 हिंदू राव अस्पताल में भी पॉजिटिव मिले हैं. सोमवार को सफदरजंग अस्पताल में छह रेजिडेंट डॉक्टरों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. यह सभी डॉक्टर बाल रोल विभाग से संबंधित हैं. रविवार को इसी विभाग के पांच अन्य डॉक्टरों को कोरोना संक्रमित पाया गया था और इससे पहले 12 डॉक्टरों की पुष्टि हुई थी. अस्पताल में पिछले 10 दिनों में 23 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. 

इससे पहले एम्स में कई डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव होने के मामले सामने आए थे. डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों के संपर्क में आने से डॉक्टर इसकी चपेट में आ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद लगातार प्रतिबंध बढ़ाए जा रहे हैं. 

Url Title
More than 130 doctors in Delhi are Covid positive, health services may be affected
Short Title
दिल्ली में 130 से अधिक डॉक्टर Covid पॉजिटिव, स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ सकता असर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Coronavirus Mock Drill
Caption

Coronavirus Mock Drill 

Date updated
Date published