Shocking News: गूगल मैप (Google Map) के गलत रास्ता दिखाने के कारण उत्तर प्रदेश के बरेली में आधे बने हुए पुल से गिरकर मौत का मामला ज्यादा पुराना नहीं हुआ है. अब मुरादाबाद में भी गूगल मैप पर भरोसा करने पर 4 युवाओं को मौत के मुंह में जाना पड़ा है. गूगल मैप के कारण गलत रास्ता पकड़ने के चलते कार की टक्कर ट्रक से होने पर 2 युवतियों की जान चली गई है, जबकि उनके साथ कार में सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. ये चारों युवा नैनीताल में नीम करौली बाबा के धाम से दर्शन करने के बाद रामपुर होते हुए अपने घर रोहतक लौट रहे थे. इसी दौरान मुरादाबाद के मुंढापांडे थाना क्षेत्र के जीरो पॉइंट पर उनके साथ हादसा हो गया.

गूगल मैप में रोहतक की लोकेशन डालकर निकले थे धाम से
चारों युवा कार में गूगल मैप पर हरियाणा के रोहतक में अपने घर की लोकेशन डालकर नीम करौली बाबा के धाम से निकले थे. हल्द्वानी से रामपुर होते हुए ये मुरादाबाद पहुंचे तो गूगल मैप ने उन्हें भटका दिया. मुंढापांडे थाना क्षेत्र मे पड़ने वाले दिल्ली लखनऊ हाईवे के जीरो पॉइंट पर गूगल मैप उन्हें सीधे बाईपास से ना ले जाकर मुरादाबाद शहर के अंदर का रास्ता दिखाने लगा. कार चालक ने जैसे ही शहर के अंदर जाने के लिए कार मोड़ी, तभी दिल्ली की तरफ से हाइवे पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने सीधे कार में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार उछलकर कई मीटर दूर हाइवे पुलिस चौकी में जा घुसी. तेज रफ्तार ट्रक इसके बाद भी कार को कुचलता हुआ उसके ऊपर चढ़ गया. 

स्थानीय लोगों ने घायलों को निकाला बाहर
एक्सीडेंट होते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और घायलों को कार से निकालना शुरू कर दिया. तब तक नजदीकी थानों की पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गईं. कार इतनी बुरी तरह कुचली जा चुकी थी कि उसके अंदर से घायलों को निकालने में बहुत देर लग गई. तब तक एक युवती की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरी युवती की हालत गंभीर थी. कार में दो युवक भी सवार थे. उनकी हालत भी गंभीर थी. तीनों घायलों और मृत युवती को पुलिस ने जिला अस्पताल भेज दिया, जहां दूसरी युवती को भी मृत घोषित कर दिया गया. दोनों युवकों की हालत गंभीर थी, जिसे देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. 

पुलिस ने माना गूगल मैप के कारण हुआ हादसा
मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने भी बताया कि गूगल मैप ने गलत रास्ता दिखाया था. मैप ने शहर के अंदर जाने का रास्ता दिखाया, जिस कारण कार शहर के अंदर जाने के लिए मोड़ी गई थी. लेकिन एक्सीडेंट हो गया. अगर वे बाईपास से ही निकलते तो हादसा होने का सवाल ही नहीं था. उन्होंने बताया कि कार में 2 युवक और 2 युवतियां थीं. दोनों युवतियों की मौत हो गई हैं और घायल युवकों का इलाज अस्पताल में जारी है. दोनों मृतक युवतियां किसी हॉस्पिटल मे नर्स का काम करती थीं. लड़कों के बारे में पता किया जा रहा है. चारों के परिजनों का सूचित कर दिया गया है और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

चश्मदीदों ने बताई हादसे की भयावहता
इस भयानक हादसे को अपनी आंखों से देखने वाले राहगीर राजेश कुमार ने बताया कि ट्रक ने सीधा सामने से कार में टक्कर मार दी. हम किसी तरह गाड़ी में से घायलों को निकालकर जिला अस्पताल लाए हैं. ये लोग सड़क क्रॉस कर रहे थे, तभी ट्रक ने टक्कर मारी है. कार सवार मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रहे थे, जबकि ट्रक दिल्ली की तरफ से आ रहा था. राजेश कुमार के मुताबिक, मैं बरेली जा रहा था. हादसे के बाद एक घायल को गाड़ी से निकालकर मैं अपनी गाड़ी से अस्पताल लाया हूं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
moradabad car accident updates couples returned from neem karoli baba nanital car rammed in truck due to Google Map wrong instruction in moradabad uttar pradesh read shocking news
Short Title
नीम करौली धाम से लौटते समय Google Map ने दिया धोखा, Moradabad में ट्रक ने कुचली
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Moradabad Car Accident Video
Date updated
Date published
Home Title

नीम करौली धाम से लौटते समय Google Map ने दिया धोखा, Moradabad में ट्रक ने कुचली कार, दो युवतियों की मौत, 2 घायल

Word Count
671
Author Type
Author