डीएनए हिंदी: संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) में पहले सप्ताह के मुकाबले दूसरे सप्ताह राज्यसभा में 16.49% की गिरावट आई है. पिछले सप्ताह राज्यसभा में 26.90 प्रतिशत कामकाज हुआ था. इसके लिए विपक्ष के हंगामे को जिम्मेदार बताया जा रहा है. मंहगाई, रोजगार और अग्निपथ योजना जैसे मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे की वजह से उच्च सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई. इस दौरान राज्यसभा के 23 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है.

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कामकाज में आई गिरावट से नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि यह व्यवधान संसदीय लोकतंत्र का विनाश है. पहले दो सप्ताह के दौरान राज्यसभा के कामकाज में 21.58 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. राज्यसभा सचिवालय ने बताया कि अब तक हुई 10 बैठकों में राज्यसभा में 11 घंटे और 8 मिनट काम हुआ, जबकि 51 घंटे और 35 मिनट का कामकाज निर्धारित था. इसक मतलब है कि 40 घंटे और 45 मिनट हंगामा और व्यवधान में बर्बाद हो गए. अभी तक इस सत्र में एक भी विधेयक पारित नहीं कराया जा सका है.

Monsoon Session: सदन में सरकार ने क्यों कहा- नहीं बनेंगे नए राज्य, जानिए कहां-कहां से उठ रही मांग

राज्यसभा में 6 दिन नहीं हुआ प्रश्नकाल
सामूहिक संहार के आयुध और उनकी परिदान प्रणाली (विधि विरूद्ध क्रियाकलाप का प्रतिषेध) संशोधन विधेयक पर चर्चा पूरी होना बाकी है. इस सत्र के पहले दो सप्ताहों में अभी तक शून्य काल के तहत कोई मामला नहीं उठाया जा सका. राज्यसभा में पिछले 8 दिन में एक भी विशेष उल्लेख नहीं उठाया जा सका और छह दिन प्रश्न काल नहीं हो सका. सदन में बार-बार हो रहे हंगामे के मद्देनजर अपनी चिंता प्रकट करते हुए वेंकैया नायडू ने हाल ही में कहा था कि विरोध की राजनीति का संसद और राज्य की विधानसभाओं के कामकाज पर असर नहीं पड़ने देना चाहिए.

'सरकार और विपक्ष की सदन को चलाने की जिम्मेदारी'
हैदराबाद के नए सांसदों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करने के बाद नायडू ने कहा कि मतभेदों को दूसरों की राय सुनने की क्षमता पैदा करके बहस और चर्चा के जरिए सुलझाया जाना चाहिए लेकिन जरूरी नहीं कि उनसे सहमत ही हुआ जाए. उन्होंने कहा, ‘सरकार और विपक्ष दोनों पर सदन के सुचारू और प्रभावी कामकाज को सुनिश्चित करने की सामूहिक जिम्मेदारी है.’

Top News Today: संजय राउत की गिरफ्तारी, महंगाई पर चर्चा समेत इन 5 बड़ी खबरों पर रहेगी देश की नजर

विपक्ष कर रहा चर्चा की मांग
गौरतलब है कि 18 जुलाई से मानसून सत्र शुरू होने के बाद से मंहगाई, बेरोजगारी, जीएसटी और अग्निपथ जैसे मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण संसद की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई है. विपक्षी दलों के प्रदर्शन के कारण राज्यसभा और लोकसभा से कई सदस्यों को निलंबित भी किया गया है.

(भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
Monsoon Session Till now only 11 hours work has been done in Rajya Sabha not a single bill has been passed
Short Title
राज्यसभा में अब तक सिर्फ 11.8 घंटे हुआ है काम, नहीं हुआ एक भी विधेयक पारित
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Just before the Rajya Sabha elections Kota Police issued notice
Date updated
Date published
Home Title

Monsoon Session: हंगामा, निलंबन, धरना... राज्यसभा में एक भी बिल पास नहीं, सरकार के सामने अब ये संकट